तिहाड़ जेल के अधिकारियों का सत्येंद्र जैन पर आरोप, बाहर आकर सबको देखने की धमकी दी
तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने जेल में बंद दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) नेता सत्येंद्र जैन पर उन्हें धमकी देने का आरोप लगाया है। अधिकारियों ने कहा कि जैन उनके साथ जेल में गलत व्यवहार कर रहे हैं और जेल से बाहर आने पर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं। बतौर रिपोर्ट्स, अधिकारियों ने इस संबंध में दिल्ली पुलिस के जेल महानिदेशक (DG) को एक पत्र भी लिखा है।
सत्येंद्र जैन ने अधिकारियों से क्या कहा?
शिकायत के अनुसार, सत्येंद्र जैन ने अधिकारियों से कहा, ''मुझे सब पता है कि यह सब लॉ ऑफिसर ने किया है। मैं जब जेल से बाहर आऊंगा तो मैं CCTV फुटेज की मांग करूंगा और जेल अधीक्षक राजेश चौधरी को नहीं बख्शूंगा। मैं उसे देख लूंगा और बताउंगा कि काम कैसे किया जाता है। यह पूरा मामला राजनीतिक है। जिन भी सरकारी कर्मचारियों (सेवारत या सेवानिवृत्त) ने मेरे खिलाफ साजिश रची है, बख्शे नहीं जाएंगे।"
किन अधिकारियों ने की है शिकायत?
शिकायत करने वाले अधिकारियों में तिहाड़ जेल के अतिरिक्त महानिरीक्षक (AIG) जेल, जेल अधीक्षक, डिप्टी जेल अधीक्षक, सहायक जेल अधीक्षक और लॉ ऑफिसर शामिल हैं। सहायक जेल अधीक्षक जयदेव और डिप्टी जेल अधीक्षक प्रवीण कुमार ने अपने शिकायत पत्र में DG जेल से कहा कि जब वे सत्येंद्र जैन को कारण बताओ नोटिस देने गए तो उन्हें धमकी दी गई। मामले में अभी तक AAP की कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
सत्येंद्र जैन के वीडियो हो चुके हैं वायरल
सत्येंद्र जैन के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिनमें उन्हें जेल के अंदर तमाम सुविधाएं प्राप्त करते हुए देखा जा सकता है। पिछले साल दिसंबर में सामने आए एक वीडियो में जैन बाहर का खाना और फल खाते हुए दिखाई दिए थे। इससे पहले वह एक व्यक्ति से मसाज लेते हुए दिखाई दिए थे। दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा गठित समिति ने अपनी जांच में पाया है कि जेल में रहते हुए जैन ने कई नियमों का उल्लंघन किया है।
जेल में क्यों बंद हैं सत्येंद्र जैन?
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में पिछले साल 30 मई को सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने परिजनों और रिश्तेदारों के साथ मिलकर 2011-12 में 11.78 करोड़ रुपये और 2015-16 में 4.63 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के लिए चार फर्जी कंपनियां बनाई थीं। जैन पर आय से अधिक संपत्ति का भी आरोप है और अप्रैल में उनकी 4.81 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई थी।