दिल्ली: AAP नेता ने की फांसी लगाकर आत्महत्या, भाजपा सांसद ने बताई "हत्या"
आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संदीप भारद्वाज ने गुरूवार को आत्महत्या कर ली। उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या की और उनका शव दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित उनके घर पर लटका मिला। उन्होंने ये कदम क्यों उठाया, अभी ये साफ नहीं है और पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। दिल्ली भाजपा ने उनकी मौत पर दुख व्यक्त करते हुए जांच की मांग की है। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने तो इसे हत्या बता दिया है।
खाना खाने अपने कमरे में गए थे भारद्वाज, परिजनों को फांसी पर लटके मिले
55 वर्षीय संदीप भारद्वाज के परिजनों ने बताया कि वह गुरूवार दोपहर को खाना खाने घर की ऊपरी मंजिल स्थित अपने कमरे में गए थे, लेकिन जब वो काफी देर तक वापस नहीं आए तो परिजन उन्हें देखने उनके कमरे में गए और वहां उन्हें फांसी के फंदे से लटका पाया। भारद्वाज के परिजन और दोस्त उन्हें तत्काल अस्पताल लेकर गए, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।
AAP की दिल्ली ट्रेड विंग के सचिव थे भारद्वाज
भारद्वाज मार्बल का कारोबार करते थे और AAP की दिल्ली ट्रेड विंग के सचिव थे। वह तलाकशुदा थे और उनका एक 20 साल का बेटा है। इसके अलावा उनकी दो बहनें भी हैं। दिल्ली पुलिस के डिप्टी कमिश्नर (DCP) घनश्याम बंसल ने बताया कि पुलिस को शाम लगभग 4:40 बजे कुकरेजा अस्पताल से भारद्वाज के आत्महत्या करने की सूचना मिली। दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धारा 177 के तहत मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जताया मौत पर दुख
AAP प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर भारद्वाज की मौत पर शोक व्यक्त किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता संदीप भारद्वाज जी की आकस्मिक मृत्यु बेहद दुखद है। ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्री-चरणों में स्थान दें। दुख की इस घड़ी में उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं और पूरी पार्टी इस मुश्किल वक्त में संदीप जी के परिजनों के साथ खड़ी है।'
दिल्ली भाजपा ने की जांच की मांग
दिल्ली भाजपा ने भी भारद्वाज की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी आकस्मिक आत्महत्या से दिल्ली के लोग हैरान हैं। पार्टी प्रवक्ता प्रवीण शंकर ने कहा, "दिल्ली के लोग जानना चाहते हैं कि एक व्यक्ति जो कुछ दिन पहले तक अपने कारोबार के साथ-साथ सक्रिय राजनीति कार्य भी कर रहा था, वो अचानक आत्महत्या क्यों करेगा। इसलिए पुलिस को आत्महत्या का असल कारण बाहर लाने के लिए विस्तृत जांच करनी चाहिए।"
मनोज तिवारी बोले- ये आत्महत्या नहीं हत्या है
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने अपनी पार्टी से भी एक कदम आगे बढ़ते हुए कहा कि ये आत्महत्या नहीं हत्या है। उन्होंने कहा, "AAP ने भारद्वाज को टिकट देने का भरोसा दिया था, लेकिन टिकट को पैसे से बेच दिया गया। संदीप भारद्वाज इस आघात को सहन नहीं कर पाए और उसने आत्महत्या कर ली। हम सभी जानते हैं कि आत्महत्या के लिए मजबूर करना भी हत्या के समान होता है। ये पाप AAP के मुखिया ने किया है।"
मनीष सिसोदिया ने तिवारी के दावों को किया खारिज
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने तिवारी के आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा, "ये बहुत दुखद है। संदीप भारद्वाज जी मेरे भी करीबी थे और ट्रेड विंग में काफी अहम भूमिका अदा करते थे। लेकिन इसे टिकट से नहीं जोड़ सकते।"