दिल्ली: ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित मनी लांड्रिंग मामले में सोमवार को दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर लिया है। ED ने यह कार्रवाई अगस्त 2017 में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा जैन और अन्य के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में दर्ज की गई FIR के आधार पर की है। इसको लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है।
ED ने जांच में जैन को पाया था दोषी
मामले को लेकर ED द्वारा की गई जांच में सामने आया था कि साल 2015-16 में जैन के लोकसेवक होने के दौरान उनके द्वारा लाभकारी स्वामित्व वाली और नियंत्रित उपरोक्त कंपनियों को हवाला मार्ग के माध्यम से कोलकाता बेस्ड एंट्री ऑपरेटरों को नकद भुगतान के बदले फर्जी कंपनियों से 4.81 करोड़ रुपये मिले थे। इस रकम का उपयोग जमीन की सीधी खरीद या दिल्ली और उसके आसपास कृषि भूमि की खरीद में ऋण की अदायगी के लिए किया गया था।
ED ने अप्रैल में कुर्क की थी 4.81 करोड़ रुपये की संपत्ति
बता दें कि ED ने इस मामले में 5 अप्रैल को जैन के परिवार से जुड़ी 4.81 करोड़ रुपये की संपत्ति को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कुर्क किया था। कुर्क की गई अचल संपत्तियां अकिंचन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, इंडो मेटल इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड, पर्यास इंफोसोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, मंगलायतन प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, जेजे आइडियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड, स्वाति जैन, सुशीला जैन और इंदु जैन की थी। इसका AAP नेताओं ने कड़ा विरोध जताते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना था।
CBI ने क्या लगाए थे आरोप?
बता दें कि CBI ने अगस्त 2017 में जैन और उनके परिवार के खिलाफ 1.62 करोड़ रुपये तक की मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था। CBI ने 2018 में पेश की गई अपनी चार्जशीट में आरोप लगाया था कि जैन और उनके परिवार ने 2011-12 में 11.78 करोड़ रुपये और 2015-16 में 4.63 करोड़ रुपये बनाने के लिए चार फर्जी फर्म बनाई थीं। इसी के आधार पर ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच शुरू की थी।
सिसोदिया ने बोला भाजपा पर हमला
मामले में उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने ट्वीट किया, 'सत्येंद्र जैन के खिलाफ आठ साल से फर्जी केस चलाया जा रहा है। अभी तक कई बार ED बुला चुकी है। बीच में कई साल बंद कर दिया। अब फिर बुलाना शुरू कर दिया, क्योंकि जैन हिमाचल के चुनाव प्रभारी हैं।' उन्होंने आगे लिखा, 'हिमाचल में भाजपा हार रही है। जैन को इसलिए गिरफ्तार किया है ताकि वो हिमाचल न जा सकें। वो कुछ दिनों में छूट जाएंगे, क्योंकि केस बिलकुल फर्जी है।'