कोरोना वायरस: दिल्ली सरकार ने खारिज की लॉकडाउन की अटकलें, कहा- तीसरी लहर का पीक पार
क्या है खबर?
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर अपना पीक (उच्चतम स्तर) पार कर चुकी है और अब मामले धीरे-धीरे कम होंगे।
इस बीच उन्होंने शहर में फिर से लॉकडाउन लगाए जाने की अटकलों को भी खारिज किया। उन्होंने कहा, "दिल्ली में फिर से लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। मुझे नहीं लगता कि अब ये एक प्रभावी कदम होगा, बल्कि सभी लोगों का मास्क पहनना ज्यादा फायदेमंद होगा।"
बयान
जैन बोले- त्योहार खत्म, बाजारों से कम होने लगेगी भीड़
संक्रमण की स्थिति देखते हुए बाजारों को बंद किए जाने के सवाल पर जैन ने कहा, "इस पर विचार भी नहीं किया गया है। त्योहार खत्म हो चुका है और अब भीड़ कम होने लगेगी।"
उन्होंने लोगों को सावधान रहने और मास्क पहनने को लेकर चेताया भी। उन्होंने कहा, "लॉकडाउन एक सीखने वाली प्रक्रिया थी... इससे हमने सीखा कि लॉकडाउन से वही फायदे मिलते हैं जो मास्क पहनने से मिलते हैं।"
स्थिति
दिल्ली में क्या है कोरोना वायरस महामारी की स्थिति?
देश की राजधानी दिल्ली अभी कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर का सामना कर रही है, जो अब तक की सबसे भीषण लहर है।
यहां पहली और दूसरी लहर में अधिकतम मामले 4,000-4,500 के आसपास रहे थे, वहीं तीसरी लहर में एक दिन में अधिकतम 8,593 मामले सामने आ चुके हैं।
इसके अलावा मौतों की संख्या में भी वृद्धि हुई है और रोजाना औसतन 90-100 मौतें हो रही हैं। एक दिन 100 से अधिक मौतें भी हो चुकी हैं।
कम मामले
कम टेस्ट किए जाने के कारण कम सामने आए कम मामले
रविवार को दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 3,235 नए मामले सामने आए और 95 लोगों ने दम तोड़ा। ये मामले 8,500 से अधिक की पीक के आधे से भी कम हैं, हालांकि इसका एक अहम कारण दिवाली के कारण टेस्टों में आई कमी रही।
दिवाली के मौके पर शहर में मात्र 21,098 टेस्ट किए गए जो रोजाना किए जाने वाले 60,000 के एक तिहाई से भी कम हैं। शहर की टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 15.33 प्रतिशत रही।
सीरोलॉजिकल सर्वे
दिल्ली का हर चौथा व्यक्ति हो चुका है कोरोना से संक्रमित
अक्टूबर में हुए दिल्ली के सीरो सर्वे के अनुसार, दिल्ली की 25 प्रतिशत आबादी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुकी है और उनके खून में वायरस की एंटीबॉडीज पाई गई हैं। सर्वे में पुरूषों (25 प्रतिशत) के मुकाबले अधिक महिलाओं (26.1 प्रतिशत) में एंटीबॉडीज पाई गईं।
त्योहारों पर भीड़ के बीच सुरक्षा नियमों का पालन न किए जाने और वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को इस उछाल का कारण माना जा रहा है।
केंद्र का दखल
स्थिति को संभालने के लिए आगे आए अमित शाह
दिल्ली में महामारी की इसी स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार ने दखल दिया है और कल गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई शीर्ष अधिकारियों के साथ मामले पर बैठक की।
इस बैठक में संक्रमण पर काबू पाने के लिए 12 बिंदुओं पर सहमति बनी जिसमें टेस्टों की संख्या दोगुनी करना, ICU बेडों की संख्या बढ़ाना और सशक्त पुलिस बलों (CAPF) के डॉक्टर बुलाना आदि शामिल हैं। केंद्र दिल्ली को कुल 750 ICU बेड प्रदान करेगा।