LOADING...
संजय राउत ने अमित शाह का इस्तीफा मांगा, बोले- 24 घंटे सरकार बनाने-गिराने में लगे हैं
संजय राउत ने अमित शाह का इस्तीफा मांगा

संजय राउत ने अमित शाह का इस्तीफा मांगा, बोले- 24 घंटे सरकार बनाने-गिराने में लगे हैं

लेखन गजेंद्र
Apr 23, 2025
02:19 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद विपक्ष केंद्र सरकार पर हावी है। शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) सांसद संजय राउत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को निशाना बनाते हुए उनका इस्तीफा मांगा है। उन्होंने मुंबई में पत्रकारों से कहा, "कल जो हुआ, उसके जिम्मेदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की सरकार है और कोई नहीं। जिस तरह से पश्चिंम बंगाल से जम्मू-कश्मीर तक नफरत फैलाने का काम हुआ है, ये उसका नतीजा है।"

विरोध

सरकार बनाने और गिराने में व्यस्त हैं शाह- राउत

राउत ने आगे कहा, "ये लोग बड़ी-बड़ी बाते करते हैं। चुनाव में बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन ये लोग खोखले हैं। 56 इंच का सीना अब कहां गया? ये अमित शाह जी और उनके लोग 24 घंटे सरकार बनाने और गिराने में लगे हैं। विपक्ष में किसको जेल में डालना है, किसको खत्म करना है। किस विधायक-सांसद को खऱीदना है। 365 दिन उनके दिमाग में यही गंदगी है। ये लोग रक्षा कैसे करेंगे। अमित शाह फेल गृह मंत्री हैं।"

इस्तीफा

पूरा देश मांग रहा इस्तीफा- राउत

राउत ने आगे कहा, "मैं ही नहीं पूरा देश अमित शाह का इस्तीफा मांग रहा है। शाह बहुत अपशकुनी, अपयशी और फेल गृह मंत्री हैं। उनको 1 मिनट भी उनको रहने का अधिकार नहीं है। पूरा दिन ये राजनीति करते हैं। वहां हमारा देश टूट रहा है और हमारे लोग मारे जा रहे हैं, और दूसरी तरफ राजनीति कर रहे हैं।" उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि देश में सेना की 2 लाख भर्तियां क्यों नहीं की जा रही हैं।

ट्विटर पोस्ट

सुनिए, क्या बोले संजय राउत