संसद धक्का-मुक्की मामला: राहुल गांधी बोले- भाजपा सांसदों ने रोका, शिवराज ने किया पलटवार
संसद परिसर में आज हुई धक्का-मुक्की पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि संसद में प्रदर्शन के दौरान भाजपा सांसदों ने उन्हें सदन में जाने से रोका। गृह मंत्री अमित शाह के डॉक्टर अंबेडकर से जुड़े विवादित बयान पर राहुल ने कहा कि भाजपा की सोच संविधान और अंबेडकर विरोधी है। राहुल ने गृह मंत्री के इस्तीफे की भी मांग की।
राहुल बोले- भाजपा सांसदों ने हमें संसद जाने से रोका
राहुल ने कहा, "आज हम अंबेडकर प्रतिमा से संसद की ओर जा रहे थे, हमारे सामने भाजपा के सांसद आ जाते हैं, जो लकड़ियां लिए थे और हमें रोक रहे थे। सीढ़ियों पर वे डंडा लिए खड़े थे।" इस दौरान राहुल ने एक बार फिर अडाणी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, "सत्र की शुरूआत हुई और अमेरिका में अडाणी का मामला आया। हम उस पर चर्चा करना चाह रहे थे, लेकिन भाजपा ने वह चर्चा नहीं होने दी।"
अमित शाह ने जानबूझकर अंबेडकर को अपमानित किया- खड़गे
खड़गे ने कहा, "प्रधानमंत्रीजी और हमारे गृह मंत्री अमित शाह बयान जो दे रहे हैं अंबेडकर पर, वो दुखदायक है। आप बगैर तथ्य देखे बोल रहे हैं। जांच तो कर लें कि तथ्य क्या हैं। ये सब जो कर रहे हैं, वो जानबूझकर कर रहे हैं, आपके पास कोई सबूत नहीं है इन बातों का। अंबेडकर पूजनीय हैं, उनके बारे में कोई बोलता है तो शाह ने अंबेडकर का मजाक उड़ाया। यह मानसिकता जिस नेता की हो, वो निंदनीय है।"
खड़गे बोले- भाजपा सांसदों ने धक्का दिया
खड़गे ने कहा, "हम अपने सांसदों से साथ सदन में जा रहे थे, भाजपा के सांसद मकर द्वार पर आए और जबरदस्ती हमें रोका, हमारे साथ महिला सांसद भी थे। मैं किसी को धक्का देने की स्थिति में नहीं हूं। भाजपा के सांसदों ने मुझे भी धक्का दिया। मैं वहीं बैठ गया। मैंने उठकर बोलने की कोशिश की। हमारे साथ महिला सांसद थीं, उनके पास पुरुष सांसद थे जो हंगामा कर रहे थे, हमारा मजाक उड़ा रहे थे।"
शिवराज बोले- राहुल ने गुंडागर्दी की
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "आज संसद के बाहर जो हुआ वह अशालीन, अशोभनीय और गुंडागर्दी से भरा व्यवहार था, जिसकी सभ्य समाज कल्पना नहीं कर सकता। आज जब भाजपा सदस्य वहां विरोध कर रहे थे, तब राहुल आए। जानबूझकर, सोचसमझकर राहुल हमारे सांसदों के बीच पहुंच गए। उन्होंने ऐसा व्यवहार किया। कोई धक्का-मुक्की, गुंडागर्दी की कल्पना कर सकता है। हमारे बुजुर्ग-गरीब सांसद सारंगीजी गिर गए। इसके कारण उनके माथे पर गंभीर चोट लगी।"
शाह ने अंबेडकर को लेकर क्या कहा था?
17 दिसंबर को राज्यसभा में संविधान पर बहस का जवाब देते हुए शाह ने कहा था कि कांग्रेस अभी अंबेडकर-अंबेडकर का जाप कर रही है, इतना जाप अगर भगवान का कर लेते तो स्वर्ग चले जाते। शाह ने कहा, "कांग्रेस को अंबेडकर का नाम लेने की ज्यादा जरूरत है, लेकिन जनता सब जानती है कि उसका मकसद क्या है?" कांग्रेस ने इस बयान को अंबेडकर का अपमान बताया और खड़गे ने शाह के इस्तीफे की मांग की।