LOADING...
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में LoC के पास घुसपैठ की कोशिश, 2 पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 2 पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में LoC के पास घुसपैठ की कोशिश, 2 पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर

लेखन गजेंद्र
Jul 30, 2025
09:15 am

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बुधवार को सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा (LoC) के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। सुरक्षा बलों ने 2 पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया है। आतंकियों की अभी पहचान नहीं हुई है। LoC के पास संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधि का पता चलने के बाद भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुंछ के देघवार सेक्टर में तलाशी अभियान चलाया था। इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

घुसपैठ

PoK से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे आतंकी

सेना के अधिकारियों ने बताया कि इलाके में संदिग्ध गतिविधि का पता चलने पर जब तलाशी अभियान चलाया गया तो गोलीबारी शुरू हो गई। गोलीबारी का जवाब दिया गया, जिसके बाद जंगलों से 2 शव बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि आतंकी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। इलाके की घेराबंदी के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है।

अभियान

एक दिन पहले मारे गए हैं पहलगाम हमले के 3 आतंकी

सोमवार को भारतीय सेना, पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की टीम ने संयुक्त अभियान में श्रीनगर के बाहरी इलाके में महादेव पहाड़ी पर 'ऑपरेशन महादेव' चलाकर 3 आतंकियों को ढेर कर दिया। तीनों आतंकियों की पहचान सुलेमान उर्फ आसिफ, हमजा अफगानी और जिबरान के रूप में हुई है। तीनों लश्कर के सदस्य और पाकिस्तान के निवासी थे। आतंकियों ने ही 22 अप्रैल को पहलगाम हमल को अंजाम दिया था, जिसमें 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत हुई थी।