
पहलगाम आतंकी हमला: DGCA ने जारी की एडवाइजरी, एयरलाइनों को कैंसिलेशन शुल्क माफ करने का निर्देश
क्या है खबर?
पहलगाम आतंकी हमले के बाद श्रीनगर से देश के अन्य शहरों तक यात्रा करने की मांग अचानक बढ़ गई है।
इस हालात को देखते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने सभी एयरलाइनों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में निर्देश दिया गया है कि एयरलाइंस उड़ानों की संख्या तुरंत बढ़ाए और यात्रियों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करें।
DGCA ने कहा कि हालात के मद्देनजर यात्रियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराना जरूरी है।
अपील
कैंसिलेशन और तारीख बदलने पर शुल्क माफ करने की अपील
DGCA ने एयरलाइनों से आग्रह किया है कि वे टिकट रद्द करने या यात्रा की तारीख बदलने पर लगने वाले शुल्क को अस्थायी रूप से माफ कर दें।
कई पर्यटक जल्द घर लौटना चाहते हैं, लेकिन किराया या शुल्क उनके लिए चिंता का कारण बन रहा है। एयरलाइंस कंपनियों ने हवाई किराया 3 गुणा तक बढ़ा दिया है।
DGCA ने कहा कि एयरलाइनों को मानवीय दृष्टिकोण अपनाना चाहिए और इस कठिन घड़ी में यात्रियों की मदद करनी चाहिए।
निर्देश
फंसे यात्रियों को हरसंभव सहायता देने का निर्देश
एडवाइजरी में DGCA ने यह भी कहा है कि एयरलाइंस को श्रीनगर से भारत के अन्य हिस्सों तक निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करनी चाहिए।
DGCA ने यह सुनिश्चित करने को कहा है कि किराया ज्यादा न बढ़े और सीटों की पर्याप्त उपलब्धता बनी रहे। पर्यटकों की सुविधा के लिए बोर्डिंग से लेकर गंतव्य तक हर स्तर पर सहयोग देने को कहा गया है।
DGCA ने दोहराया कि इस संकट की घड़ी में यात्रियों को प्राथमिकता देना सबसे जरूरी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें एडवाइजरी
पहलगाम आतंकी हमले के बाद DGCA ने एयरलाइनों को टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी और रद्दीकरण शुल्क माफ करने के संबंध में परामर्श जारी किया: DGCA pic.twitter.com/KFvO7oCiP4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2025