LOADING...
वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भारी हंगामा, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने स्थगन प्रस्ताव दिया
वक्फ कानून को लेकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा (फाइल तस्वीर: एक्स/@CM_JnK)

वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भारी हंगामा, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने स्थगन प्रस्ताव दिया

लेखन गजेंद्र
Apr 07, 2025
12:29 pm

क्या है खबर?

संसद में पारित वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को लेकर जम्मू-कश्मीर की विधानसभा में सोमवार को भारी हंगामा देखने को मिला। विधेयक के खिलाफ सत्तारूढ़ जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) स्थगन प्रस्ताव लेकर आई थी, जिसका विपक्षी भाजपा ने विरोध किया। JKNC के साथ कांग्रेस और महबूबा मुफ्ती की पार्टी ने भी स्थगन प्रस्ताव को समर्थन दिया। इसको लेकर सदन में विधायकों ने खड़े होकर नारेबाजी की। विधानसभा अध्यक्ष ने हंगामा देखते हुए सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित की।

हंगामा

कैसे शुरू हुआ हंगामा?

JKNC के नज़ीर गुरेजी और तनवीर सादिक के साथ अन्य पार्टी सदस्यों ने वक्फ विधेयक पर चर्चा के लिए प्रश्नकाल स्थगित करने का प्रस्ताव दिया था। इस पर नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस और कुछ निर्दलीय विधायकों सहित कुल 9 सदस्यों ने अध्यक्ष को नोटिस दिया था, जिस पर भाजपा विधायकों ने हंगामा किया। विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर ने सदन के नियम-58 का हवाला देकर मामला कोर्ट में होने के कारण चर्चा की अनुमति नहीं दी, जिससे सत्तारूढ़ विधायक नाराज थे।

ट्विटर पोस्ट

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा