
OpenAI ने ChatGPT के लिए लॉन्च किया 'स्टडी मोड' फीचर, जानिए क्या है इसकी खासियत
क्या है खबर?
OpenAI अपने ChatGPT यूजर्स के लिए लगातार नए-नए फीचर्स जोड़ रही है। अब कंपनी ने 'स्टडी मोड' फीचर लॉन्च किया है, जिसे छात्रों की पढ़ाई को आसान बनाने के लिए तैयार किया गया है। यह फीचर छात्रों को जटिल विषयों को बेहतर तरीके से समझने में मदद करेगा। चैटबॉट इस मोड में सीधे उत्तर देने की बजाय, छात्र को सोचने और खुद से समाधान तक पहुंचने के लिए प्रेरित करेगा। इसका मकसद छात्रों को गहराई से समझ देना है।
खासियत
क्या है इसकी खासियत?
स्टडी मोड में ChatGPT 'सोक्रेटिक' शैली अपनाएगा, जहां सवालों के जरिए छात्र की सोच को दिशा दी जाएगी। शुरुआत में यूजर्स से उनका उद्देश्य और जानकारी का स्तर जानकर चैटबॉट अपनी प्रतिक्रिया को उसी अनुसार ढालेगा। बातचीत एक 'स्कैफोल्ड' पद्धति से आगे बढ़ेगी, जिसमें धीरे-धीरे जानकारी दी जाएगी। इस तरह से जानकारी मिलने से छात्र एक साथ अधिक जानकारी से परेशान नहीं होंगे और हर बात को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे।
विकास
विशेषज्ञों की मदद से हुआ विकास
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी ने इस स्टडी मोड को शिक्षकों, वैज्ञानिकों और शिक्षाशास्त्र विशेषज्ञों के सुझावों की मदद से तैयार किया है। यह नया टूल किसी अलग मॉडल पर नहीं बल्कि विशेष सिस्टम निर्देशों से काम करता है। कंपनी का मानना है कि छात्रों की प्रतिक्रियाओं से वह जल्दी सीख सकेंगे और इस अनुभव को लगातार बेहतर बनाएंगे। भविष्य में कंपनी इसे अपने मुख्य मॉडल का हिस्सा भी बना सकती है, ताकि सभी छात्रों को समान लाभ मिल सके।
योजनाएं
उपलब्धता और आगे की योजनाएं
OpenAI इस स्टडी मोड को केवल ChatGPT एजुकेशन ग्राहकों तक सीमित नहीं रख रही है। शुरुआत में यह फीचर फ्री, प्लस, प्रो और टीम यूजर्स के लिए शुरू किया जा रहा है। एजुकेशन यूजर्स को यह सुविधा कुछ हफ्तों में मिल जाएगी। कंपनी आगे इस फीचर को और उपयोगी बनाने की योजना बना रही है। इसके तहत छात्र बातचीत के दौरान लक्ष्य तय कर सकेंगे और अपनी प्रगति को भी ट्रैक कर पाएंगे, जिससे पढ़ाई और रोचक बन सकेगी।