LOADING...
राहुल गांधी का बयान गलत, सावरकर हमारी प्रेरणा- संजय राउत
सावरकर को लेकर राहुल गांधी के बयान को संजय राउत ने गलत बताया

राहुल गांधी का बयान गलत, सावरकर हमारी प्रेरणा- संजय राउत

लेखन गजेंद्र
Mar 27, 2023
03:06 pm

क्या है खबर?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वीर सावरकर को लेकर दिए गए बयान को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) सांसद संजय राउत ने गलत बताया है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "यह एक गलत बयान है। वह निश्चित रूप से गांधी हैं, लेकिन सावरकर को घसीटने की जरूरत नहीं है। सावरकर हमारी प्रेरणा हैं। महाराष्ट्र में हमारी लड़ाई के पीछे प्रेरणा छत्रपति शिवाजी महाराज और वीर सावरकर हैं। मैं निश्चित रूप से इस मामले में उनसे बात करने की कोशिश करूंगा।"

बयान

उद्धव ठाकरे भी जता चुके हैं नाराजगी

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी राहुल गांधी के बयान पर नाराजगी जता चुके हैं। उन्होंने कहा था, "सावरकर ने 14 साल तक अंडमान सेलुलर जेल में अकल्पनीय यातनाएं झेलीं। हम केवल पीड़ाओं को पढ़ सकते हैं। यह बलिदान का एक रूप है। हम सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।" बता दें कि मानहानि मामले में माफी मांगने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा था, "मेरा नाम सावरकर नहीं है, मैं गांधी हूं। गांधी माफी नहीं मांगते हैं।"