LOADING...
कई राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, जानिए आपके शहर के माैसम का हाल 
मूसलाधार बारिश के कारण राजस्थान में हालात बिगड़ते जा रहे हैं

कई राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, जानिए आपके शहर के माैसम का हाल 

Jul 30, 2025
09:23 am

क्या है खबर?

देशभर में तेज बारिश का दौर लगातार जारी है, जिसके चलते कई राज्यों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई राज्यों में नदियां उफान पर आने से बाढ़ के हालात बने हुए हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राजस्थान के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि हिमाचल प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में ऑरेंज और बाकी राज्यों में यलो अलर्ट है। इसे देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है।

आफत 

राजस्थान में आफत बनी बारिश 

राजस्थान में भारी बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। मंगलवार देर रात से सवाई माधोपुर शहर में हो रही बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए। कई गाड़ियां सड़कों पर पानी के तेज बहाव में बहती नजर आईं। जयपुर मौसम केंद्र ने बुधवार को 6 जिलों में बारिश का रेड और अन्य 24 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। खराब मौसम को देखते हुए 14 जिलों में स्कूलों की छुट्‌टी घोषित कर दी गई है।

बाढ़

इन राज्यों में भी बाढ़ के हालात 

मानसून उत्तर प्रदेश पर भी खूब मेहरबान हो रहा है। मंगलवार को गाजीपुर में सबसे अधिक 113mm बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने 30 जुलाई के लिए 35 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिनमें से 6 जिलों में जोरदार बारिश का अलर्ट है। मध्य प्रदेश के अशोकनगर, श्योपुर, विदिशा समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। बुधवार को तेज बारिश की संभावना के मद्देनजर भोपाल, नर्मदापुरम, सीहोर, अशोकनगर में स्कूलों की छुट्‌टी घोषित की है।

चेतावनी 

पूर्वोत्तर में अगले 7 दिन ऐसा रहेगा मौसम 

IMD ने कहा है कि अगले कुछ दिनों तक उत्तर-पश्चिम, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। अगले 7 दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। 31 जुलाई तक राजस्थान और मध्य प्रदेश, 30 जुलाई को हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़, 4 अगस्त तक पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार में बहुत भारी बारिश का अनुमान है।

दिल्ली 

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली NCR में मंगलवार को अचानक से हुई तेज बारिश ने लोगों की दिनचर्या प्रभावित कर दी। नोएडा में सड़कों पर 2-3 फीट पानी भरने से कालिंदी कुंज बॉर्डर पर करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। बुधवार को दिनभर बादल छाए रहने के साथ कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश में कई घंटों से हो रही बारिश के चलते भूस्खलन और बाढ़ जैसे हालात हैं। जम्मू-कश्मीर में भी कई नदियां उफान पर हैं।

ट्विटर पोस्ट

तेज बारिश से जम्मू-कश्मीर में बढ़ा नदियों का जलस्तर