लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने संजय राउत को दी जान से मारने की धमकी, शिकायत दर्ज
क्या है खबर?
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत को कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है। बतौर रिपोर्ट्स, राउत को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की तरह हत्या करने की धमकी दी गई है।
इसके बाद राउत ने मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई ने कुछ दिन पहले बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दी थी।
धमकी
धमकी में क्या कहा गया है?
बता दें कि राउत को धमकी मोबाइल संदेश के रूप में मिली है। धमकी में कहा गया है, "तू दिल्ली में मिला तो तुझे AK-47 से उड़ा दूंगा, तेरा भी मूसेवाला हो जाएगा। सलमान और तू फिक्स।"
बतौर रिपोर्ट्स, राउत को धमकी पुणे के एक व्यक्ति ने भेजी थी, जिसने उन्हें हिंदू विरोधी भी कहा।
वहीं पुणे पुलिस ने शुक्रवार रात को एक संदिग्ध शख्स को हिरासत में लेकर मुंबई पुलिस को सौंप दिया है।
बयान
धमकी मिलने के बाद क्या बोले राउत?
राउत ने धमकी मिलने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार बनने के बाद हमारे खेमे के नेताओं की सुरक्षा कम कर दी गई। मैंने इस बारे में कभी पत्र नहीं लिखा, लेकिन मुख्यमंत्री के बेटे ने बार-बार गुंडों के साथ मिलकर हमारे खिलाफ साजिश रची।"
उन्होंने आगे कहा कि जब वे इस बारे में गृह मंत्रालय को सूचित करते हैं तो इसे एक राजनीतिक स्टंट कहा जाता है।
धमकी
लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान को भी दी थी धमकी
बता दें कि हाल ही में जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। सलमान को यह धमकी काले हिरन के शिकार के मामले में दी गई थी।
इसके बाद सलमान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी और बिश्नोई के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।
गौरतलब है कि बिश्नोई ने जनवरी 2018 में जोधपुर की एक अदालत में सलमान को पहली बार धमकी दी थी।
परिचय
कौन है लॉरेंस बिश्नोई?
लॉरेंस बिश्नोई पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर है और उसके खिलाफ दिल्ली और राजस्थान समेत कई राज्यों में केस दर्ज हैं। 12 फरवरी, 1993 को पंजाब के फिरोजपुर में जन्मे बिश्नोई के पिता हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल थे।
उसने पंजाब यूनिवर्सिटी से LLB की है और यहीं से वो गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त होना शुरू हुआ।
रिपोर्ट्स के अनुसार, उसके गैंग में 700 लोग हैं, जो कई देशों में फैले हैं।
हत्या
पिछले साल हुई थी मूसेवाला की हत्या
सिद्धू मूसेवाला की पिछले साल 29 मई को मानसा जिले के जवाहरके गांव जाते वक्त गोलियों मारकर हत्या कर दी गई थी। मूसेवाला अपने दो दोस्तों के साथ जीप से जा रहे थे, जिस पर हमलावरों ने ताबड़तोड़ 30 राउंड गोलियां चलाई थीं।
इस हमले में मूसेवाला की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उनके दोस्त घायल हो गए थे।
गौरतलब है कि हत्या के एक दिन पहले ही मूसेवाला की सुरक्षा हटाई गई थी।