
ISRO-नासा का NISAR मिशन आज होगा लॉन्च, जानें कब और कैसे देख सकेंगे लाइव
क्या है खबर?
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) महत्वाकांक्षी नासा-ISRO सिंथेटिक अपर्चर रडार (NISAR) मिशन को आज (30 जुलाई) लॉन्च करेगा। यह मिशन ISRO और नासा के बीच अब तक का सबसे महंगा संयुक्त मिशन है, जिसकी लागत लगभग 1.5 अरब डॉलर (लगभग 13,000 करोड़ रुपये) है। इसे आज शाम 05:40 बजे श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से GSLV-F16 रॉकेट के जरिए लॉन्च किया जाएगा। यह सैटेलाइट उड़ान के 18 मिनट बाद अंतरिक्ष में स्थापित किया जाएगा।
मिशन
क्या है निसार मिशन की खासियत?
NISAR मिशन पृथ्वी की सतह, बर्फ, महासागर और भूमि पारिस्थितिक तंत्र का अध्ययन करेगा। यह दोहरे बैंड वाला SAR रडार मिशन है, जो नासा के L-बैंड और ISRO के S-बैंड रडार का उपयोग करता है। नासा ने बूम, एल-बैंड रडार, रिकॉर्डर और GPS सिस्टम दिए हैं, जबकि ISRO ने सैटेलाइट बस, लॉन्च व्हीकल और ग्राउंड सिस्टम तैयार किया है। यह मिशन हर 12 दिन में धरती की सतह की हाई-रेजोल्यूशन तस्वीरें भेजेगा।
तरीका
कैसे और कब देखें NISAR मिशन का लाइव लॉन्च?
NISAR मिशन के लॉन्च को आप घर बैठे आसानी से लाइव देख सकते हैं। इस मिशन के लॉन्च का सीधा प्रसारण आज शाम करीब 05:00 बजे से शुरू होगा, जिसे ISRO और नासा के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर देखा जा सकेगा। यह मिशन भारत के लिए बहुत अहम है, इससे देश के अंतरिक्ष क्षेत्र को बड़ी प्रगति मिलेगी। विज्ञान और पर्यावरण के अध्ययन में भी यह मिशन नई दिशा प्रदान करेगा।
अन्य
तैनाती और मिशन के चरण
लॉन्च के बाद NISAR मिशन कुल 3 प्रमुख चरणों से गुजरेगा, जिसमें तैनाती, कमीशनिंग और विज्ञान संचालन शामिल हैं। तैनाती के दौरान एक 12-मीटर रडार रिफ्लेक्टर को 9 मीटर लंबा बूम इस्तेमाल कर बाहर निकाला जाएगा। फिर 90 दिनों तक सभी सिस्टम की जांच, अंशांकन और उपकरण परीक्षण होंगे। इसके बाद वैज्ञानिक डाटा संग्रह का कार्य ISRO और नासा की संयुक्त टीम द्वारा मिशन की समाप्ति तक लगातार किया जाएगा।