Page Loader
राहुल गांधी ने सिद्धारमैया को पत्र लिखा, कर्नाटक में रोहित वेमुला अधिनियम लागू करने का आग्रह
राहुल गांधी ने संसद में दलित और अन्य समुदाय के छात्रों और शिक्षकों से मुलाकात की (तस्वीर: एक्स/@RahulGandhi)

राहुल गांधी ने सिद्धारमैया को पत्र लिखा, कर्नाटक में रोहित वेमुला अधिनियम लागू करने का आग्रह

लेखन गजेंद्र
Apr 18, 2025
03:56 pm

क्या है खबर?

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक के कांग्रेसी मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को पत्र लिखकर राज्य में रोहित वेमुला अधिनियम लागू करने का आग्रह किया है। उन्होंने शुक्रवार को यह जानकारी एक्स पर दी। उन्होंने लिखा, 'हाल ही में संसद में मेरी मुलाक़ात दलित, आदिवासी और OBC समुदाय के छात्रों और शिक्षकों से हुई थी। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें किस तरह कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में जाति के आधार पर भेदभाव झेलना पड़ता है।'

मांग

आगे क्या बोले राहुल?

राहुल ने आगे लिखा, 'बाबासाहेब अंबेडकर ने दिखाया था कि शिक्षा ही वह साधन है जिससे वंचित भी सशक्त बन कर जातिभेद को तोड़ सकते हैं। लेकिन यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि दशकों बाद भी लाखों छात्र हमारी शिक्षा व्यवस्था में जातिगत भेदभाव का सामना कर रहे ‌हैं। अब इस अन्याय पर पूरी तरह से रोक लगाने का वक्त है।‌ मैंने सिद्धारमैया जी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि कर्नाटक में रोहित वेमुला एक्ट लागू किया जाए।'

ट्विटर पोस्ट

राहुल ने पत्र साझा किया

कानून

क्या है रोहित वेमुला अधिनियम?

रोहित वेमुला अधिनियम कांग्रेस का एक प्रस्तावित कानून है, जिसके जरिए पार्टी उच्च शिक्षण संस्थानों में दलित, आदिवासी, OBC छात्रों के लिए समानता-सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहती है। यह कानून अभी नहीं है। कांग्रेस ने रायपुर महाधिवेशन 2023 में शोषित वर्ग से जुड़े छात्रों की सुरक्षा और सम्मान के लिए इसे लागू करने का वादा किया था। रोहित वेमुला एक दलित PhD छात्र हैं, जिन्होंने 2016 में हैदराबाद केंद्रीय विद्यालय में आत्महत्या की थी, जिसे जाति उत्पीड़न से जोड़ा गया था।