Page Loader
कर्नाटक: बीदर में दिनदहाड़े 2 सुरक्षाकर्मियों को गोली मारकर ATM से 93 लाख रुपये लूटे
कर्नाटक के बीदर में बदमाशों ने सुरक्षाकर्मियों को मारकर ATM लूटा

कर्नाटक: बीदर में दिनदहाड़े 2 सुरक्षाकर्मियों को गोली मारकर ATM से 93 लाख रुपये लूटे

लेखन गजेंद्र
Jan 16, 2025
05:53 pm

क्या है खबर?

कर्नाटक के बीदर में गुरुवार को बड़ी वारदात सामने आई है। यहां 2 लुटेरों ने एक ATM में नकदी भरने के दौरान 2 सुरक्षाकर्मियों को गोली मारकर दिनदहाड़े 93 लाख रुपये लूट लिए। वारदात को सुबह 10:30 बजे शिवाजी चौक के पास अंजाम दिया गया। घटना के समय भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ATM में नकदी भरा जा रहा था। तभी बाइक पर सवार होकर आए हथियारबंद लुटेरों में सुरक्षाकर्मियों पर गोली चला दी और नकदी लेकर फरार हो गए।

लूटपाट

दोनों सुरक्षाकर्मियों की मौत

गोलीबारी में दोनों सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है। इनकी पहचान गिरि वेंकटेश और शिवा काशीनाथ के रूप में हुई है। दोनों CMS एजेंसी में सुरक्षाकर्मी थे, जो ATM में नकदी भरने का काम करती है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बदमाशों ने सुरक्षाकर्मियों को मारने के लिए 8 राउंड गोलीबारी की और हथियार लहराते हुए भाग निकले। घटना की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और इलाके में नाकाबंदी कर दी। हालांकि, अभी बदमाश पकड़े नहीं गए हैं।

ट्विटर पोस्ट

घटना का वीडियो

जांच

काफी देर तक पेटी उठा नहीं पाए थे बदमाश

वारदात की CCTV फुटेज और लोगों द्वारा बनाई गई वीडियो सोशल मीडिया पर आई है। वीडियो में बाइक सवार 2 बदमाश, चेहरे पर नकाब बांधे दिख रहे हैं। सुरक्षाकर्मियों की हत्या के बाद बदमाश नकदी से भरी पेटी को उठा पाने में असमर्थ दिख रहे हैं। पेटी को बाइक में रखने में बदमाशों ने करीब 30 सेकेंड का समय लिय़ा। इस दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने उन पर पत्थर भी मारे। बदमाशों को पकड़ने में कई टीमें लगाई गई हैं।