
बिहार: प्रधान चुनाव हारे प्रत्याशी ने वोट न देने पर दलित युवकों से थूक चटवाया
क्या है खबर?
बिहार के औरंगाबाद जिले में ग्राम प्रधान का चुनाव हारे एक शख्स के दलित समुदाय के दो लोगों से उठक-बैठक कराने और उनसे थूक चटवाने का मामला सामने आया है।
आरोपी अपनी हार के लिए दलित समुयाद को दोषी मानता है और इसलिए उसने इन दो लोगों को निशाना बनाया।
घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें आरोपी को पीड़ितों पर हमला करते हुए देखा जा सकता है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला
आरोपी का दलितों पर पैसे लेकर भी वोट न देने का आरोप
मामला कुटुंबा प्रखंड के अंबा थाना क्षेत्र में आने वाली डुमरी पंचायत का है। पंचायत के सिंघना गांव में रहने वाला बलवंत सिंह हाल ही में प्रधान पद के लिए खड़ा हुआ था, लेकिन चुनाव में वह हार गया।
हार से गुस्से में आए बलवंत ने अपनी हार के लिए दलित समुदाय को दोषी ठहराया और उन पर पैसे लेने के बाद भी उसे वोट न देने का आरोप लगाया।
हिंसा
आरोपी ने दो दलितों को पकड़ा, बचाने के लिए कोई नहीं आया आगे
आरोपी ने अपना गुस्सा उतारने के लिए खरांटी टोले भुईयां बिगहा गांव के दो दलितों को पकड़ लिया और गाली-गलौज करते हुए उनसे उठक-बैठक करने को कहा।
आरोपी यहीं पर नहीं रुका और पहले पीड़ितों को जमीन पर थूकने और फिर इसे चाटने को कहा। पीड़ितों के नाम अनिल भुइयां और मंजीत भुइंया बताए जा रहे हैं और कोई भी उन्हें बचाने के लिए आगे नहीं आया।
हालांकि किसी ने वीडियो जरूर बना लिया जो अब वायरल हो रहा है।
ट्विटर पोस्ट
देखें घटना का वीडियो
मुखिया चुनाव में हारे बलवंत सिंह ने दलित वोटरों से थूक चटवाया और कान पकड़ कर उठक-बैठक करवाई.
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) December 12, 2021
दावा है कि इन लोगों ने मुखिया चुनाव में बलवंत सिंह को वोट नहीं दिया था. ये वीडियो बिहार के औरंगाबाद जिले में कुटुम्बा प्रखंड के डुमरी पंचायत के सिंघना गांव का है. आरोपी बलवंत गिरफ्तार. pic.twitter.com/C5fUQWYPu6
दूसरा पक्ष
आरोपी का दलितों पर हजारों रुपये की शराब पीने का आरोप
वायरल वीडियो में आरोपी बलवंत को कहते हुए सुना जा सकता है कि दलित उसकी हजारों रुपये की शराब पी गए और कई लोगों ने उससे पैसे लिए, लेकिन किसी ने उसे वोट नहीं दिया।
आरोपी ने मामले में अपना बचाव करते हुए दलित युवकों पर आरोप लगाए हैं। उसने कहा कि पीड़ित शराब के नशे में हंगामा कर रहे थे और इसलिए उसने उन्हें सजा दी।
हालांकि वीडियो में उसे पैसे की बात करते हुए देखा जा सकता है।
जानकारी
पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
अंबा पुलिस ने मामले में आरोपी बलवंत के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है। औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक कंतेष कुमार मिश्रा के निर्देशों पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।