प्रधानमंत्री मोदी और शरद पवार के बीच 50 मिनट तक चली बैठक, सियासी अटकलें तेज
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके निवास पर मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच करीब 50 मिनट तक लंबी बैठक चली। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इस बैठक की जानकारी दी गई है। बैठक को लेकर सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार फिर से गर्म हो गया है। बता दें कि पंवार ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और पीयूष गोयल ने भी मुलाकात की थी।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर दी बैठक की जानकारी
NDTV के अनुसार, प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने ट्वीट कर इस मुलाकात की पुष्टि की है। PMO ने फोटो के साथ ट्वीट किया, 'राज्यसभा सांसद शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।' बता दें कि यह मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है जब कुछ दिन पहले शरद पवार को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बताए जाने की खबरें आई थी। ऐसे में अब उनकी केंद्रीय मंत्रियों और प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात ने अटकलों का बाजार गर्म कर दिया।
पवार ने किया था राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार होने की खबरों का खंडन
पवार ने बुधवार को उनके राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार होने की खबरों का खंडन किया था। उन्होंने कहा था, "यह कहना गलत है कि मैं राष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार हूं।" साल 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले विपक्ष की बड़ी दीवार खड़ी करने की पहल करने वाले 80 वर्षीय पवार ने यह भी कहा था कि 2024 के चुनावों के बारे में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है और राजनीतिक स्थितियां बदलती रहती हैं।
क्या है प्रधानमंत्री मोदी और पवार के बीच बैठक के मायने?
सोमवार से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र से पहले दोनों नेताओं की इस मुलाकात के राजनीतिक गलियारों में कई तरह के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। एक तो मुंबई में कुछ दिनों में बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के चुनाव होने वाले हैं, वहीं महाराष्ट्र में विधानसभा स्पीकर के चुनाव भी होने हैं। ऐसे में इस मुलाकात से इन सियासी अटकलों को बल मिलता है। इस मुलाकात से शिवसेना और कांग्रेस भी चौंकन्नी हो गई होगी।
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और पीयूष गोयल ने की थी कई नेताओं से मुलाकात
बता दें कि सोमवार से शुरू होने वाले मानसून सत्र के पहले शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शरद पवार और एके एंटनी से मुलाकात की थी। इसी तरह पीयूष गोयल ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस नेता आनंद शर्मा और शरद पवार सहित अन्य विपक्षी नेताओं से मुलाकात की थी। दोनों मंत्रियों की वरिष्ठ विपक्षी नेताओं से हुई मुलाकातों को सरकार की ओर से विपक्षी दलों से सहयोग मांगने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है।
मानसून सत्र से पहले सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे नायडू
बता दें कि संसद के मानसून सत्र को लेकर उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने शनिवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ एक बैठक बुलाई है। यह बैठक उपराष्ट्रपति के आधिकारिक आवास पर आयोजित होगी। इस बैठक में नायडू सभी दलों से सदन को सुचारू रूप से चलाने में मदद की अपील कर सकते हैं। बता दें कि विपक्ष ने संसद के मानसून सत्र में सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की तैयारी की है।