प्रधानमंत्री मोदी और कमला हैरिस ने की फोन पर बातचीत, भारत को कोरोना वैक्सीन भेजेगा अमेरिका
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका की उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने गुरूवार को फोन पर बातचीत की।इस बातचीत में हैरिस ने प्रधानमंत्री को जानकारी दी कि अमेरिका जल्द भारत को कोरोना वायरस वैक्सीन देगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका दूसरे देशों को कोरोना वायरस वैक्सीन की 2.5 करोड़ खुराकें देने जा रहा है और इनमें से कुछ खुराकें भारत को भी मिलेंगी। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर अमेरिका और हैरिस को इस मदद के लिए धन्यवाद कहा।
प्रधानमंत्री ने महामारी के समय साथ देने के लिए किया शुक्रिया अदा
प्रधानमंत्री मोदी ने गुरूवार रात ट्वीट करते हुए लिखा, 'कुछ देर पहले उप राष्ट्रपति कमला हैरिस से बात की। वैश्विक वैक्सीन शेयरिंग की अमेरिकी रणनीति के तहत भारत को वैक्सीन सप्लाई करने के वादे की मैं भारी सराहना करता हूं।' प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस महामारी के समय भारत का समर्थन करने और उसके साथ एकजुटता दिखाने के लिए अमेरिकी सरकार, कारोबारों और भारतीय प्रवासी समुदाय का शुक्रिया अदा भी किया।
वैक्सीन सहयोग को और मजबूत करने पर भी हुई बातचीत- प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री ने दूसरे ट्वीट में कहा कि उन्होंने भारत-अमेरिका के वैक्सीन सहयोग को और मजबूत करने और पोस्ट-कोविड वैश्विक स्वास्थ्य और आर्थिक रिकवरी में योगदान देने की उनकी साझेदारी की क्षमता पर भी बातचीत की। उन्होने कमला हैरिस को भारत आने का निमंत्रण भी दिया।
जरूरतमंद देशों में 8 करोड़ खुराकें बांटेगा अमेरिका
बता दें कि अमेरिकी सरकार ने उसके पास फालतू पड़ी कोरोना वैक्सीन की लगभग 8 करोड़ खुराकों को जरूरतमंद देशों में बांटने का फैसला लिया है। इनमें से अधिकांश खुराकें एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की हैं जिसे अभी तक अमेरिका में इस्तेमाल की मंजूरी नहीं मिली है। अमेरिका प्रशासन ने कहा है कि इन खुराकों को जून के अंत तक साझा किया जाएगा और पहली खेप में 2.5 करोड़ खुराकें साझा की जा रही हैं।
इन देशों को भी जाएंगी 2.5 करोड़ खुराकें
ये 2.5 करोड़ जिन देशों को दी जाएंगी, उनमें भारत के अलावा मैक्सिको, ग्वाटेमाला और कैरेबियन देश शामिल हैं। कमला हैरिस ने गुरूवार को प्रधानमंत्री मोदी के अलावा इन देशों के प्रमुखों से भी बात की। अमेरिका जो बाइडन के वरिष्ठ सलाहकार और मुख्य प्रवक्ता साइमोन सैंडर्स ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि चारों देशों के प्रमुखों ने हैरिस का शुक्रिया अदा किया और कोविड-19 के मुद्दे पर आगे भी साथ काम करते रहने को तैयार हुए।
देश में क्या है वैक्सीनेशन अभियान की स्थिति?
16 जनवरी को वैक्सीनेशन अभियान शुरू होने के बाद से गुरूवार तक देशभर में कोरोना वैक्सीन की 22,41,09,448 खुराकें लग चुकी हैं। इनमें से 17,84,86,097 लोगों को कम से कम खुराक लग चुकी है, वहीं 4,56,23,351 लोग ऐसे हैं जिन्हें वैक्सीन की दोनों खुराकें लग चुकी हैं। वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार चिंता का विषय बनी हुई है और गुरूवार को देश में मात्र 28,75,286 खुराकें लगाई गईं। अभी रोजाना 20 लाख के आसपास खुराकें ही लगाई जा रही हैं।