
दिल्ली: युवक ने जेल जाने के लिए दी प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी, गिरफ्तार
क्या है खबर?
आम जिंदगी में जेल जाने के नाम से लोगों के दिलों की धकड़क बढ़ जाती है और वह इससे बचने के लिए तमाम प्रयास करते हैं, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक 22 वर्षीय युवक ने जेल जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही जान से मारने की धमकी दे दी।
युवक की धमकी के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से गहत पूछताछ करने में जुटी है।
प्रकरण
युवक ने पुलिस को फोन कर दी थी प्रधानमंत्री को मारने की धमकी
हजूरी खास थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान सलमान खान के रूप में हुई है। उसने गुरुवार को थाने में फोन कर प्रधानमंत्री मोदी को जान से मारने की धमकी दी थी।
उसने फोन पर कहा था, "मुझे प्रधानमंत्री मोदी को मारना है।" इसके बाद पुलिस सकते में आ गई और आरोपी के फोन का ट्रेस करना शुरू कर दिया।
इसके बाद पुलिस ने टावर लोकेशन से उसका पता लगाया और दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ
आरोपी ने पूछताछ में कही जेल जाने के लिए धमकी देने की बात
हजूरी खास थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में कहा कि उसने जेल जाने के लिए फोन का प्रधानमंत्री मोदी को जान से मारने की धमकी दी थी।
पुलिस ने बताया कि सलमान के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज है और वह कई बार जेल भी जा चुका है।
वर्तमान में वह कोरोना महामारी के कारण जमानत पर जेल से बाहर चल रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी
सुरक्षा एजेंसियां भी करेंगी आरोपी से पूछताछ- पुलिस
उत्तर-पूर्व दिल्ली के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी नशा करने का भी आदि है। उसने प्रधानमंत्री मोदी को जान से मारने की धमकी दी है। ऐसे में पुलिस के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियां भी उससे मामले में गहन पूछताछ करेगी।
धमकी
पहले भी मिल चुकी है प्रधानमंत्री मोदी को धमकी
इस वर्ष जनवरी में भी दिल्ली के सागरपुर निवासी पिंटू (30) ने भी पुलिस को फोन कर प्रधानमंत्री मोदी को जान से मारने की धमकी दी थी।
उसने कहा था कि वह प्रधानमंत्री को मारने वाले को 30 करोड़ रुपये की सुपारी देगा। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।
जांच में सामने आया था कि वह कारपेंटर का काम करता था और नशे की हालत में पुलिस को फोन पर प्रधानमंत्री को मारने की धमकी दी थी।