कांग्रेस ने नवंबर में ऑनलाइन चुनावी विज्ञापनों पर भाजपा से ज्यादा खर्च किया, जानें आंकड़े
क्या है खबर?
देश के 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में शीर्ष राजनीतिक पार्टियों ने ऑनलाइन विज्ञापनों पर जमकर पैसे लुटाए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नंवबर में मेटा और गूगल जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर विज्ञापनों में शीर्ष 20 राजनीतिक पार्टियों ने 42 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए।
इस बार के चुनावों में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर दिए गए विज्ञापनों में कांग्रेस ने भाजपा को भी पीछे छोड़ दिया। हालांकि, इसके बावजूद उसे चुनावों में हार देखनी पड़ी।
रिपोर्ट
नवंबर में दिए गए 23,000 से अधिक विज्ञापन
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में दिए आंकड़ों के अनुसार, राजनीतिक पार्टियों ने नवंबर महीने में मेटा के प्लेटफॉर्म पर 7,901 विज्ञापनों पर 5.98 करोड़ रुपये खर्च किए, जबकि इसी अवधि में गूगल के माध्यम से 36.31 करोड़ रुपये के 15,405 राजनीतिक विज्ञापन प्रकाशित किए गए।
इस बार चुनाव में शीर्ष 20 राजनीतिक विज्ञापनदाताओं के अलावा सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भी नवंबर महीने में गूगल विज्ञापनों पर 1.15 करोड़ रुपये खर्च किए।
आंकड़े
किस पार्टी ने कितने रुपये खर्च किए?
नवंबर में अकेले कांग्रेस ने 16.54 करोड़ रुपये के विज्ञापन दिए। उसने गूगल विज्ञापनों पर 14.30 करोड़ रुपये खर्च किए, जबकि मेटा पर 2.24 करोड़ रुपये के विज्ञापन दिए। ये मेटा पर कुल विज्ञापन खर्च का 37.48 प्रतिशत रहा।
इसके विपरीत भाजपा ने मेटा पर 2.58 करोड़ रुपये खर्च किए, जो कुल खर्च का 43.2 प्रतिशत रहे। उसने गूगल पर 4.16 रुपये खर्च किए। गूगल पर भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने 12.1 करोड़ रुपये खर्च किए।
रिपोर्ट
गूगल पर 80 प्रतिशत पैसे वीडियो विज्ञापनों पर लगाए गए
रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर के महीने में 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव प्रचार में गूगल विज्ञापनों में लगभग 80 प्रतिशत यानी 28.9 करोड़ रुपये वीडियो विज्ञापनों पर खर्च किए गए, जबकि 20.4 प्रतिशत तस्वीर वाले विज्ञापनों पर खर्च किए गए।
तेलंगाना में मतदान से 3 दिन पहले यानी 27 नवंबर को सबसे ज्यादा 2.27 करोड़ रुपये खर्च किए गए, जबकि अन्य राज्यों में मतदान के एक दिन पहले गूगल पर विज्ञापन खर्च में कोई बढ़ोतरी नहीं देखी गई।
विज्ञापन
भाजपा ने 2019 से अब तक गूगल विज्ञापनों पर खर्च किए 49 करोड़
गूगल विज्ञापन लाइब्रेरी में 20 फरवरी, 2019 तक का डाटा जमा किया गया है।
इसके अनुसार, अब तक गूगल पर 206.2 करोड़ रुपये के 73,246 विज्ञापन दिखाए गए हैं। इनमें भाजपा का योगदान लगभग 24 प्रतिशत यानी 49.4 करोड़ रुपये हैं, जबकि द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) ने 21.3 करोड़ रुपये खर्च किए।
कांग्रेस ने 2019 से गूगल विज्ञापनों पर 14.6 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
मेटा पर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा पैसे खर्च किए गए।