पश्चिम बंगाल: विपक्षी नेता सुवेंदु अधिकारी पूरे शीतकालीन सत्र के लिए विधानसभा से निलंबित, जानें कारण
पश्चिम बंगाल में भाजपा विधायक और विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी को हंगामा करने के कारण विधानसभा के पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। सुवेंदु पर आरोप है कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी का अपमान किया और उनके आसन की तरफ कागज फाड़कर फेंका। सुवेंदु के निलंबन का प्रस्ताव सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक तापस राय ने पेश किया, जिसका सत्ता पक्ष के अन्य विधायकों ने समर्थन किया।
क्या है मामला?
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, 26 नवंबर को विधानसभा में संविधान दिवस के दिन महत्वपूूर्ण प्रस्ताव पर चर्चा हो रही थी, तभी सुवेंदु अधिकारी और अन्य भाजपा नेता सदन के वेल में आ गए और घोटालों में गिरफ्तार TMC विधायकों के खिलाफ नारे लगाने लगे। भाजपा विधायकों के पास सरकार की निंदा करने वाले पोस्टर भी थे। विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी के चेतावनी देने के बाद सभी भाजपा नेताओं ने वॉकआउट कर दिया।
विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ प्रस्ताव लाएगी भाजपा
रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा विधायक दल विधानसभा अध्यक्ष बनर्जी के खिलाफ कार्रवाई की योजना बना रहा है। विधायक बुधवार को बनर्जी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकते हैं। बता दें कि इससे पहले भी सुवेंदु समेत भाजपा के 5 विधायकों को 28 मार्च, 2022 को बजट सत्र के दौरान निलंबित कर दिया गया था। इससे पहले भी 2 अन्य भाजपा विधायक निलंबित हुए थे। पश्चिम बंगाल विधानसभा का शीतकालीन सत्र 24 नवंबर से 7 दिसंबर तक चलेगा।