भाजपा का राहुल गांधी पर बड़ा आरोप, चुनाव आयोग से की कार्रवाई की मांग
राजस्थान में जारी मतदान के बीच भाजपा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के एक्स अकाउंट को निलंबित कराने की मांग की है। भाजपा ने यह पत्र उनकी एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर लिखा है और उन पर आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप लगाए हैं। भाजपा ने आयोग से अपील की है कि वो राहुल को एक्स पर साझा किये गए आपत्तिजनक पोस्ट को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश दें।
भाजपा ने चुनाव आयोग से क्या शिकायत की?
भाजपा ने अपनी शिकायत में राहुल गांधी के ट्वीट का एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया है जिसमें वह राजस्थान में कांग्रेस की चुनावी गारंटियों के बारे में बता रहे है। यह पोस्ट राहुल ने आज सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर किया था। भाजपा का आरोप है इस पोस्ट के जरिए राहुल ने पीपुल्स एक्ट 1951 की धारा 126 का उल्लंघन किया है। इसके साथ ही बताया है कि इस उल्लंघन में 2 साल की सजा का प्रावधान है।
राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज की जाए- भाजपा
भाजपा ने बताया कि राहुल के पोस्ट को सुबह 10:35 बजे तक 2,30,900 से अधिक लोगों ने देखा था। भाजपा ने लिखा, "यह कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक द्वारा कानून का बड़ा उल्लंघन है। मतदान के दिन ऐसे कृत्य से आयोग को सख्ती से निपटना चाहिए और दोषी के खिलाफ तत्काल दंडात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए।" भाजपा ने आयोग से अनुरोध किया कि वह राहुल के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज करने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी राजस्थान को निर्देश दें।
राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में क्या लिखा था?
राहुल गांधी ने आज सुबह किये गए अपने पोस्ट में लिखा था, "राजस्थान चुनेगा मुफ्त इलाज, राजस्थान चुनेगा सस्ता गैस सिलेंडर! राजस्थान ब्याज मुक्त कृषि ऋण चुनेगा। राजस्थान अंग्रेजी शिक्षा को चुनेगा। राजस्थान OPS को चुनेगा। राजस्थान जाति जनगणना को चुनेगा आज, बड़ी संख्या में जाकर, इस्तेमाल करें अपना मताधिकार, चुनिये जनता की हितकारी, गारंटी वाली कांग्रेस सरकार।" अभी तक इस पोस्ट को कांग्रेस सांसद के अकाउंट से नहीं हटाया गया है।
भाजपा ने इससे पहले भी चुनाव आयोग में की थी राहुल की शिकायत
बता दें कि भाजपा ने राहुल द्वारा राजस्थान में चुनावी रैलियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'पनौती' और 'जेबकतरा' कहने को लेकर भी आयोग को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में आयोग ने राहुल गांधी को नोटिस भेजकर 25 नवंबर तक जवाब देने को कहा था। नोटिस में राहुल पर आदर्श आचार संहिता, भारतीय दंड संहिता (IPC) और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की कई धाराओं के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग आचार संहिता लागू करता है। चुनावों के दौरान संबंधित पार्टियों, नेताओं और सरकारों द्वारा इसका पालन किया जाना अनिवार्य है, अन्यथा अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है या उसे निलंबित भी किया जा सकता है। पीपुल्स एक्ट 1951 की धारा 126 संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में मतदान पूरा होने से 48 घंटे पहले की अवधि के दौरान किसी भी माध्यम से चुनावी मामले को प्रदर्शित करने पर रोक लगाती है।