Page Loader
कौन थीं पाकिस्तानी टिक-टॉक स्टार सना यूसुफ, जिन्हें घर में घुसकर मारी गई गोली? 
कौन थीं सना यूसुफ? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@sanayousaf22)

कौन थीं पाकिस्तानी टिक-टॉक स्टार सना यूसुफ, जिन्हें घर में घुसकर मारी गई गोली? 

Jun 03, 2025
03:01 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, इस्लामाबाद की रहने वाली 17 साल की टिक-टॉक स्टार सना यूसुफ की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस घटना ने हर किसी को दहला दिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सना को एक अज्ञात व्यक्ति ने बहुत करीब से गोली मारी है, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया।

रिपोर्ट

पुलिस कर रही मामले की जांच

शुरुआती जांच में पता चला है कि हमलावर पीड़िता का जानकार था और वह सना के घर मेहमान बनकर आया था। घटना से ठीक पहले सना ने अपने घर के बाहर इस संदिग्ध हत्यारे के साथ थोड़ी देर बातचीत की थी। सना के शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (PIMS) भेजा गया है। हत्या का कारण हॉनर किलिंग बताया जा रहा है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

परिचय

कौन थीं सना? 

मूल रूप से चित्राल की रहने वाली सना एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थीं और वह एक सामाजिक कार्यकर्ता की बेटी थीं। वह अक्सर महिला अधिकारों, सांस्कृतिक पहचान और सकारात्मक सामाजिक संदेशों को लेकर वीडियो बनाती थीं। दर्शक उनके वीडियो को खूब पसंद करते थे। इंस्टाग्राम पर सना को लगभग 4 लाख से अधिक लोग फॉलो करते थे। उनकी मौत से सोशल मीडिया पर और पाकिस्तान में सनसनी फैल गई है।