पश्चिम बंगाल: अमित शाह बोले- CAA को कोई रोक नहीं सकता, कानून को लागू करके रहेंगे
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भाजपा की प्रतिवाद सभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सरकार पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा, "बंगाल में सोशल मीडिया पर कोई लिख रहा है कि घुसपैठ करके आए हो और आधार-वोटर कार्ड चाहिए तो इस नंबर पर संपर्क कीजिए, इस पर बंगाल पुलिस चुप है। जिस राज्य में घुसपैठ हो वहां विकास नहीं हो सकता। इसलिए ममता बनर्जी नागरिक संशोधन कानून (CAA) का विरोध कर रही हैं।"
बयान
आगे क्या बोले अमित शाह?
अमित शाह ने आगे कहा, "मैं आज इस सभा में कहकर जाता हूं ममता दीदी, CAA देश का कानून है, इसको कोई रोक नहीं सकता और हम इसको लागू करके रहेंगे।"
उन्होंने कहा, "आज भी बंगाल में घुसपैठ, तुष्टिकरण, राजनीतिक हिंसा, भ्रष्टाचार है। मैं आह्वान करने आया हूं, अगर 2026 में यहां भाजपा सरकार बनानी है, तो इसकी नींव 2024 के लोकसभा चुनाव में डालिए।"
बता दें, CAA 2019 में पास हो गया था, लेकिन लागू नहीं हो पाया है।
ट्विटर पोस्ट
सुनिए, क्या बोले अमित शाह
#WATCH कोलकाता, पश्चिम बंगाल: धर्मतला में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "जिस राज्य में इतनी घुसपैठ होती है, क्या वहां कभी विकास होगा?.. इसलिए ममता बनर्जी CAA का विरोध कर रही हैं... लेकिन मैं कहूंगा कि CAA देश का कानून है और इसे कोई… pic.twitter.com/uQvwnifAkI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2023