जम्मू-कश्मीर: उमर अब्दुल्ला आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, सरकार में शामिल नहीं होगी कांग्रेस
जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) नेता उमर अब्दुल्ला बुधवार (16 अक्टूबर) को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। यह शपथ ग्रहण समारोह सुबह 11:30 बजे श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (SKICC) में आयोजित किया जाएगा। इसमें उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इस बीच खबर आई है कि चुनाव में NC से गठबंधन करने वाली कांग्रेस पार्टी सरकार में शामिल नहीं होगी और वह बाहर से ही समर्थन करेगी।
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे ये बड़े नेता
अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल होंगी। इनके अलावा समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार और सुप्रिया सुले, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू यादव, शिव सेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (CPI) महासचिव डी राजा, आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी हिस्सा लेंगे।
NC को बाहर से समर्थन देगी कांग्रेस
सूत्रों के अनुसार, विधानसभा चुनाव में NC से गठबंधन करने वाली कांग्रेस सरकार में शामिल होने की जगह उसे बाहर से ही समर्थन दे सकती है। कहा जा रहा है कि परिणाम आने के बाद से दोनों पार्टियों में अंदरखाने आपसी तालमेल दिखाई नहीं दे रहा है। ऐसे में कांग्रेस में अभी बाहर से समर्थन देने के विकल्प पर विचार-विमर्श चल रहा है और शपथ ग्रहण समारोह से पहले कभी भी इस पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है।
कांग्रेस का कोई विधायक नहीं लेगा शपथ- सोलंकी
कांग्रेस के जम्मू-कश्मीर प्रभारी भरत सिंह सोलंकी ने कहा, "उनकी पार्टी NC के साथ गठबंधन हिस्सा है। आज कोई भी कांग्रेस विधायक शपथ नहीं लेगा, क्योंकि अभी भी बातचीत चल रही है कि हम अब्दुल्ला सरकार का हिस्सा होंगे या बाहर से समर्थन देंगे।"
शपथ ग्रहण समारोह को लेकर कड़ी की गई सुरक्षा
कश्मीर में आज होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है। उमर अब्दुल्ला के श्रीनगर स्थित आवास के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसी तरह श्रीनगर हवाई अड्डे के बाद शपथ ग्रहण समारोह के पोस्टर लगाए गए हैं। इस दौरान अब्दुल्ला ने कहा, "हमारे पास करने के लिए बहुत कुछ है। यह लोगों की सरकार है, जिसमें उनकी बात सुनी जाएगी।"
क्या रहा जम्मू-कश्मीर का चुनाव परिणाम?
जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुआ था, जिसमें JKNC को सबसे अधिक 42 सीटें मिली हैं। इसके बाद भाजपा ने 29 सीटें जीती हैं। कांग्रेस ने 6 और महबूबा मुफ्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने 3 सीटें जीती हैं। 1 सीट जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने और 7 सीट निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीती है। 2014 के चुनाव में PDP 28 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, जिसने भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाई थी।
जम्मू-कश्मीर में करीब 10 साल बाद हुए चुनाव
जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार चुनाव 2014 में नवंबर-दिसंबर में कराए गए थे। तब किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था। उसके बाद मुफ्ती मोहम्मद सईद की अगुवाई वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) और भाजपा ने गठबंधन सरकार बनाई, लेकिन सईद के निधन के बाद राज्यपाल शासन लगा दिया गया। उसके बाद अप्रैल, 2016 में दोबारा से भाजपा-PDP की सरकार बनी, लेकिन जून, 2018 में भाजपा ने समर्थन वापस ले लिया और सरकार गिर गई।