
राहुल गांधी ने कैब चालक से बातचीत की, चालक बोला- सारे टैक्सी वाले रो रहे हैं
क्या है खबर?
राहुल गांधी का आम लोगों से मिलने का सिलसिला जारी है। सुल्तानपुर में एक मोची से मुलाकात के बाद उन्होंने दिल्ली में एक कैब चालक से मुलाकात की।
कैब चालक को राहुल गांधी ने ऐप के माध्यम से बुक किया था। राहुल ने कैब में बैठकर यात्रा करते हुए चालक से बातचीत की और उनकी समस्याएं जानी।
चालक ने राहुल को अपना नाम सुनील उपाध्याय बताया, जो उत्तर प्रदेश के एटा जिले के रहने वाले है।
समस्याएं
चालक ने राहुल गांधी को क्या-क्या बताया?
चालक उपाध्याय ने राहुल को बताया कि वह पिछले 5 साल से कैब चला रहे हैं और उन्होंने स्नातक तक की पढ़ाई की हुई है।
उन्होंने बताया कि गैस और पेट्रोल के दाम काफी बढ़ गए, लेकिन किराए की दर नहीं बदली। उन्होंने इस मामले में कुछ करने की मांग की।
उन्होंने बताया कि सभी टैक्सी वाले रो रहे हैं क्योंकि उन्हें मुनाफा नहीं हो रहा। बाद में राहुल ने चालक के परिवार से एक रेस्तरां में मुलाकात भी की।
ट्विटर पोस्ट
देखिए, राहुल गांधी और कैब चालक की बातचीत
आमदनी कम और महंगाई से निकलता दम - ये है भारत के gig workers की व्यथा!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 19, 2024
सुनील उपाध्याय जी के साथ एक Uber यात्रा के दौरान चर्चा में और फिर उनके परिवार से मिल कर देश के Cab drivers और Delivery agents जैसे gig workers की समस्याओं का जायज़ा लिया।
'हैंड टू माउथ इनकम' में इनका गुज़ारा… pic.twitter.com/46y9o1Iul8