
जम्मू-कश्मीर: BSF जवानाें से भरी बस खाई में गिरी, 3 की मौत और 28 घायल
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर के बडगाम क्षेत्र में बड़ा हादसा घटित हुआ है। वाटरहेल इलाके के ब्रेल गांव में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
इससे बस में सवार 3 जवानों की मौत हो गई, जबकि 28 अन्य घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची सेना की अन्य टुकड़ी और आसपास के ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त बस में फंसे जवानों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाने में मदद की। 4 जवानों की हालत गंभीर है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें वीडियो
Budgam, J&K: A major accident occurred in Budgam, where a bus carrying BSF personnel plunged into a deep gorge. Rescue operations are currently underway, and medical teams have been dispatched to provide urgent care to the injured. Authorities are investigating the cause of the… pic.twitter.com/4A4Cyj3UFI
— IANS (@ians_india) September 20, 2024
हादसा
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस ने बताया कि G/124 BSF की 1 कंपनी 25 सितंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए बस में सवार को होकर खानसाहिब पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाली वाटरहेल पुलिस चौकी जा रही थी।
उसी दौरान ब्रेल गांव के पास बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इससे बस में सवार 3 जवान शहीद हो गए और 28 अन्य घायल हो गए।
सूचना पहुंची BSF की अन्य कंपनी ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
हादसा
बुधवार को राजौरी में हुआ था हादसा
इससे पहले गत बुधवार को राजौरी में भारतीय सेना के जवानों को ले जा रहा वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 400 फीट गहरी खाई में गिर गया था। यह हादसा मंजारकोट के समीप बेहद तीखे मोड़ पर हुआ था।
इसे बुलेटप्रूफ वाहन में पैरा कमांडों यूनिट के जवान सवार थे। इस हादसे में वाहन में सवार एक लांस नायक की मौत हो गई थी, जबकि 6 अन्य कमांडों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनका अस्पताल में उपचार जारी है।