जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के आरोपी की हार्ट अटैक से मौत
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 2019 में बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आरोपी बिलाल अहमद कुचाय की सोमवार रात हार्ट अटैक से मौत हो गई। आरोपी कुचाई को 17 सितंबर को चिकित्सा उपचार के लिए जीएमसी जम्मू भेजा गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वह 5 जुलाई, 2020 से किश्तवाड़ की जिला जेल में बंद था। अभी आधिकारिक तौर पर कोई जवाब नहीं आया है। मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है।
पुलवामा हमले में मारे गए थे 40 CRPF के जवान
14 फरवरी, 2019 को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के काफिले पर विस्फोटक से भरा वाहन लड़ा दिया था, जिससे 40 जवान मारे गए थे। घटना के समय काफिले में 78 बसें थीं, जिसमें 2,500 जवान जम्मू से श्रीनगर यात्रा कर रहे थे। हमले के बाद पाकिस्तान और भारत में तनाव बढ़ गया था। कुचाय पर हमले में शामिल होने का आरोप था। फिदायीन हमलावर ने कुचाय के फोन पर अपना वीडियो बनाया था।
बिलाल पर क्या था आरोप?
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जुलाई 2020 में आरा मिल मालिक बिलाल को पुलवामा हमले के मामले में गिरफ्तार किया था और उस पर गैर-कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत आरोप लगाए थे। बिलाल पुलवामा के हाजीबल-लल्हार, काकापोरा का रहने वाला है। वह मामले में सातवां आरोपी था। उसके ऊपर आरोप था कि उसने आतंकियों को अपने घर में पनाह दी थी। साथ ही आतंकियों को पाकिस्तान में जैश से संपर्क करने के लिए हाई-एंड-सेल फोन उपलब्ध कराए थे।