जम्मू-कश्मीर: मल्लिकार्जुन खड़गे की भाषण देते समय बिगड़ी तबीयत, फिर बोले- जल्दी नहीं मरूंगा
क्या है खबर?
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की रविवार को जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान तबीयत बिगड़ गई।
वह कठुआ जिले के जसरोटा में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई।
उन्हें चक्कर आने के बाद बेहोशी आने लगी थी, लेकिन उसी समय सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पकड़ते हुए सभाल लिया और पानी पिलाकर राहत पहुंचाने का प्रयास किया। हालांकि, इसके बाद कुछ देर के लिए चुनाव प्रचार रोक दिया गया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें खड़गे की तबीयत बिगड़ने का वीडियो
Wishing Shri Mallikarjun @Kharge ji a speedy recovery. His unwavering leadership continues to inspire us all. May he regain full strength soon 🤞🤞
— NYAY (@profAIPC) September 29, 2024
Love you @kharge saab
pic.twitter.com/TTUuMQkBQB
निशाना
खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना
रैली में खड़गे ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर आकर युवाओं के भविष्य के लिए झूठे आंसू बहा रहे है। असलियत यह है कि पिछले 10 सालों में पूरे देश के युवाओं को अंधकार में धकेल दिया, जिसके लिए खुद मोदी जी जिम्मेदार हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "अभी बेरोजगारी के आंकड़े आए हैं। 45 वर्षों की सबसे ज्यादा बेरोजगारी मोदीजी की देन है। मोदी-शाह की सोच में रोजगार देना नहीं, सिर्फ भाषण देना, फोटो खिंचवाना और फीता काटना है।"
जानकारी
बाहरी लोगों को दी जा रही है राज्य की नौकरी- खड़गे
खरगे ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सरकारी विभागों में 65 प्रतिशत पद खाली हैं। यहां की नौकरियां बाहरी लोगों को दी जा रही है। AIIMS जम्मू में भी जम्मू के लोगों को नौकरियां नहीं मिलीं। इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई।
बयान
मैं जल्दी नहीं मरूंगा- खड़गे
तबीयत बिगड़ने के कुछ देर बाद खड़गे फिर से मंच पर भाषण देने पहुंच गए।
इस दौरान उन्होंने कहा, "हम राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ेंगे। चाहे कुछ भी हो जाए। मैं ऐस ही इसे छोड़ने वाला नहीं हूं।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं 83 साल का हो गया हूं। मैं इतनी जल्दी मरने वाला नहीं हूं। जब तक मोदी को सत्ता से नहीं हटाएंगे, तब तक मैं जिंदा ही रहूंगा। आपकी बात सुनूंगा और आपके लिए लडूंगा, धन्यवाद।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें वीडियो
BREAKING NEWS 🚨
— Amock_ (@Amockx2022) September 29, 2024
Mallikarjun Kharge stood up after fainting and gave scorching treatment to BJP
"I am not going to die before toppling Modi from central govt" 🔥
This is what heroes look like. pic.twitter.com/AhrYwMWw55