हरियाणा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के जवाबी लहजे से कांग्रेस नाराज, कानूनी कार्रवाई की धमकी
हरियाणा के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा अनियमिताओं की शिकायत पर चुनाव आयोग ने जवाब दिया है, जिसका लहजा कांग्रेस को पसंद नहीं आया। कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर पार्टी और उसके नेताओं पर हमला करने का आरोप लगाया और धमकी दी कि अगर आयोग ऐसा जारी रखेगा तो उसके जवाबों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस ने इस संबंध में एक पत्र शुक्रवार को भेजा, जिसमें केसी वेणुगोपाल, अशोक गहलोत, भूपेंद्र हुड्डा समेत 9 लोगों के हस्ताक्षर हैं।
कांग्रेस ने पत्र में क्या कहा?
कांग्रेस ने चुनाव आयोग को भेजे पत्र में लिखा, "हमें इस बात पर आश्चर्य नहीं है कि चुनाव आयोग ने खुद को क्लीन चिट दी है, लेकिन आयोग के जवाब का लहजा और भाव, इस्तेमाल की गई भाषा और पार्टी के खिलाफ लगाए गए आरोपों ने हमें जवाब के लिए मजबूर किया है। चुनाव आयोग ने मुद्दों पर बातचीत की "असाधारण" प्रकृति को उठाया है। हमें नहीं पता कि आयोग को कौन सलाह दे रहा या गाइड कर रहा है।"
आगे क्या लिखा कांग्रेस ने?
कांग्रेस ने आगे लिखा, "कांग्रेस को भेजे गए आयोग के हालिया पत्र का लहजा ऐसा है जिसे हम अब हल्के में नहीं लेंगे। अब चुनाव आयोग की ओर से आने वाला हर जवाब या तो व्यक्तिगत नेताओं या पार्टी पर व्यक्तिगत हमले से भरा हुआ लगता है। कांग्रेस के पत्र केवल मुद्दों तक सीमित रहते हैं और मुख्य चुनाव आयुक्त तथा उनके आयुक्तों के उच्च पद के सम्मान में लिखे जाते हैं। क्या आयोग तटस्थता खत्म करना चाहता है?"
चुनाव आयोग ने क्या दिया था कांग्रेस को जवाब
हरियाणा चुनाव को लेकर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने 9 अक्टूबर को आयोग को अपनी शिकायत दी, जिसके बाद 29 अक्टूबर को आयोग का जवाब आया। NDTV के मुताबिक, आयोग ने पत्र में लिखा कि कांग्रेस असुविधाजनक चुनावी नतीजों का सामना करते हुए निराधार आरोप लगा रही है और उसे "निराधार और सनसनीखेज शिकायतें" करने के खिलाफ चेतावनी दी थी। चुनाव आयोग ने आरोपों को "गैर-जिम्मेदाराना" बताया और पार्टी से "तुच्छ शिकायतों की प्रवृत्ति" को रोकने के लिए कहा था।
हरियाणा चुनाव को लेकर क्या है विवाद?
5 अक्टूबर को हरियाणा चुनाव के खत्म होने के बाद टीवी चैनलों पर आए अधिकतर एक्जिट पोल ने कांग्रेस को बहुमत मिलते दिखाया, जबकि भाजपा काफी कम सीटें पा रही थी। इसके बाद 8 अक्टूबर को परिणाम के रूझान आना शुरू हुए तो कांग्रेस 50-55 सीटों पर आगे थी, लेकिन 9:30 बजे के बाद भाजपा 40 सीटों पर आगे जाते दिखी। इसके बाद भाजपा जीत गई। इस पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से तमाम बिंदुओं पर शिकायत की थी।