Page Loader
महाराष्ट्र: जालना में कूड़े के ढेर में मिले सैकड़ों वोटर ID कार्ड, जांच शुरू
महाराष्ट्र के जालना में कूड़े के ढेर में मिले वोटर ID कार्ड

महाराष्ट्र: जालना में कूड़े के ढेर में मिले सैकड़ों वोटर ID कार्ड, जांच शुरू

लेखन गजेंद्र
May 10, 2024
05:08 pm

क्या है खबर?

लोकसभा चुनाव के बीच महाराष्ट्र के जालना जिले में सैकड़ों वोटर ID कार्ड कूड़े में मिलने से जिला प्रशासन में खलबली मच गई। वोटर ID सही अवस्था में दिख रहे हैं। इसकी जानकारी मिलते ही उप प्रभागीय अधिकारी की ओर से मौके पर पहुंचकर वोटर ID कार्ड को जब्त कर लिया गया है और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कूड़े के ढेर में पड़े कार्ड्स का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।

जांच

पुराने थे कार्ड

जालना कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. कृष्णनाथ पांचाल ने बताया कि जो कार्ड कूड़े में मिले हैं, वो सब पुराने हैं। उन्हें संदेह है कि कार्ड्स को किसी अज्ञात ने जानबूझकर यहां फेंका है। उन्होंने बताया कि प्रशासन जांच कर रहा है कि जो कार्ड फेंके गए हैं वह चुनाव आयोग की ओर से जारी किया गया है या नहीं। जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें, महाराष्ट्र में 5 चरण में चुनाव हो रहा है।

ट्विटर पोस्ट

कूड़े के ढेर में पड़े वोटर ID कार्ड