चुनाव परिणाम के बीच कांग्रेस का चुनाव आयोग को पत्र, कहा- अपडेट नहीं हो रही वेबसाइट
हरियाणा में विधानसभा चुनाव परिणाम के शुरूआती रूझान में कांग्रेस के आगे जाने के बाद अब भाजपा भारी बढ़त बनाए हुए है, जिससे कांग्रेस के खेमे में बेचैनी दिख रही है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि हरियाणा में उनकी पार्टी आगे चल रही है, लेकिन चुनाव आयोग ने काफी समय से वेबसाइट अपडेट नहीं की है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आयोग को पत्र भेजकर वेबसाइट धीमा करने और प्रशासन पर दबाव बनाने का आरोप लगाया।
क्या बोले कांग्रेस नेता?
जयराम रमेश ने चुनाव आयोग को टैग कर एक्स पर लिखा, 'लोकसभा नतीजों की तरह हरियाणा में भी चुनावी रुझानों को जानबूझकर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर धीमे धीमे शेयर किया जा रहा है। क्या भाजपा प्रशासन पर दबाव बनाने की चेष्टा कर रही है ?' सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी, उनके पास जमीन से जो आंकड़े आ रहे हैं, वह कांग्रेस के पक्ष में हैं, अभी आयोग ने वेबसाइट अपडेट नहीं की है।
जयराम रमेश का ट्वीट
सुनिए, क्या बोलीं सुप्रिया श्रीनेत
हरियाणा में क्या चल रहे हैं शुरूआती रूझान
हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 4 से 6 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। ऐसे में चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, भाजपा 49 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 35 सीटों पर आगे है। इंडियन नेशनल लोकदल को 1, बहुजन समाज पार्टी 1 और निर्दलीय 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं। सुबह मतगणना शुरू होने के बाद कांग्रेस 55 के पार पहुंच गई थी। हरियाणा में बहुमत के लिए 46 सीटें चाहिए।