Page Loader
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024: जेल में बंद सांसद के भाई खुर्शीद अहमद शेख जीते
लंगेट से निर्दलीय उम्मीदवार खुर्शीद अहमद

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024: जेल में बंद सांसद के भाई खुर्शीद अहमद शेख जीते

Oct 08, 2024
04:26 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 की सबसे चर्चित सीटों में शुमार कुपवाड़ा जिले की लंगेट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार और सांसद इंजीनियर रशीद के भाई खुर्शीद अहमद शेख ने जीत हासिल की है। उन्होंने JKPC के इरफान सुल्तान पंडितपुरी को 1,602 वोटों से हराया है। बता दें कि खुर्शीद के भाई इंजीनियर रशीद ने लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की थी। शेख की इस जीत में उनका सहयोग भी माना जा रहा है।

इतिहास

कैसा रहा है लंगेट सीट का इतिहास?

लंगेट विधानसभा सीट 1977 में अस्तित्व में आई थी। यहां शुरू से नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) का दबदबा रहा है। 1977 के चुनाव में NC के मोहम्मद सुल्तान गनी ने जीत हासिल की थी। उसके बाद 1983, 1987 और 1996 के विधानसभा चुनावों में NC अब्दुल अहद वानी ने जीत दर्ज की थी। इसी तरह 1999 में NC के सुल्तान गनी, 2002 में NC के शरीफुद्दीन शरिक, 2008 और 2014 के चुनाव में निर्दलीय इंजीनियर रशीद ने जीत दर्ज की थी।

प्रभाव

इंजीनियर रशीद का मजबूत गढ़ है लंगेट

लंगेट सीट को इंजीनियर रशदी का मजबूत गढ़ माना जाता है। उन्होंने अकेले दम ही यहां NC की जड़ों को कमजोर कर दिया था। यही कारण रहा कि पिछले 2 चुनावों में यहां की जनता ने उन्हें अपना नेता चुना। वह इस बार भी यहीं से चुनाव लड़ते, लेकिन मई में हुई लोकसभा चुनाव में उन्होंने बारामूला से जेल में रहते हुए जीत दर्ज की थी। ऐसे में इस बार उन्होंने अपनी जगह अपने भाई को मैदान में उतारा था।