हिमाचल प्रदेश के ये ऑफबीट पर्यटन स्थल छुट्टियों के लिए हैं बेहतरीन
अगर आप गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए किसी पहाड़ी जगह घूमने की योजना बना रहे हैं तो इसके लिए हिमाचल प्रदेश बेहतरीन है। हालांकि, अगर आप हिमाचल प्रदेश के मशहूर पर्यटन स्थलों पर कई बार घूम चुके हैं तो आप इसके ऑफबीट पर्यटन स्थलों की ओर भी रूख कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप हिमाचल प्रदेश के किन-किन ऑफबीट पर्यटन स्थलों पर जाकर आप शांतिपूर्ण तरीके से अपनी छुट्टियों का लुत्फ उठा सकते हैं।
फागू (Fagu)
शिमला से कुछ ही किमी की दूरी पर स्थित फागू एक बहुत ही खूबसूरत गांव है, जहां आप अपने शहरी जीवन से कुछ पल की राहत पाकर सुरम्य परिदृश्यों के बीच अपनी छुट्टियों का आनंद ले सकते हैं। यह जगह हमेशा कोहरे में घिरी रहती है, इसलिए यहां आकर आपको ऐसा लगेगा, जैसे कि आप दार्जिलिंग में हैं। इसके अतिरिक्त, यहां की हरियाली और बर्फ से ढके पहाड़ों का नजारा फागू को बेहद रोमांटिक जगह बनाता है।
ठियोग (Theog)
ठियोग एक लोकप्रिय हिल स्टेशन हैं, जहां आप अपनी छुट्टियों के दिन अपने परिवार के साथ मजे से बिता सकते हैं। खूबसूरत प्रकृति और ठंडी हवा इस जगह के वातावरण को बेहद आकर्षक बनाती है। यही नहीं, ठियोग अपने पांच घाटों के भी प्रसिद्ध है अर्थात् प्रेम घाट, राही घाट, देवरी घाट, बागघाट और जानोघाट। साफ शब्दों में कहें तो यह जगह आपकी छुट्टियों के लिए बेहतरीन है।
पर्वाणू (Parwanoo)
यह ऑफबीट पर्यटन स्थल चंडीगढ़ के करीब पड़ता है, जिसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों कसौली और पिंजौर का प्रवेश द्वार भी माना जाता है। पर्वाणू फल के बागों और प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है। आप यहां आकर केबल कार से टाइबर ट्रेल रिसॉर्ट तक जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, कैक्टस गार्डन, स्थानीय मंदिरों, गोरखा किले और फलों के बागों की यात्रा कर सकते हैं।
बरोग (Barog)
यह पर्यटन स्थल चंडीगढ़-शिमला मार्ग पर स्थित है। बरोग एक आरामदेह शहर है जहां से सोलंग घाटी की पर्वत चोटियों और झीलों के लुभावने दृश्य दिखाई देते हैं। 1.860 मीटर की ऊंचाई पर स्थित बरोग हिमाचल प्रदेश राज्य में अपने निकटतम पड़ोसियों की तुलना में अत्यधिक गैर-व्यावसायिक है। बरोग शांत और विश्राम की तलाश करने वालों के लिए एक आदर्श जगह है।