'रईस' के प्रमोशन के दौरान भगदड़ मामले में शाहरुख खान को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत
क्या है खबर?
सोमवार को 2017 के एक आपराधिक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अभिनेता शाहरुख खान को राहत दी है।
फिल्म 'रईस' के प्रमोशन के दौरान वडोदरा स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति पैदा होने के बाद एक व्यक्ति की जान चली गई थी। इसके बाद शाहरुख पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
इस साल अप्रैल में गुजरात हाई कोर्ट ने शाहरुख के पक्ष में फैसला दिया था, जिसके बाद शिकायतकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी।
मामला
भगदड़ जैसी स्थिति में एक शख्स को आया था हार्ट अटैक
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार 23 जनवरी, 2017 को शाहरुख फिल्म 'रईस' के प्रमोशन के लिए ट्रेन में यात्रा कर रहे थे। जब ट्रेन वडोदरा स्टेशन पर पहुंची तो शाहरुख को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई और भगदड़ जैसी स्थिति हो गई।
इस दौरान एक शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
इसके घटना के बाद कांग्रेस नेता जीतेंद्र सोलंकी ने अभिनेता के खिलाफ IPC की धारा 336, 337 और 338 के तहत मामला दर्ज कराया था।
बयान
इसमें शाहरुख की क्या गलती- कोर्ट
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात हाई कोर्ट के फैसले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि किसी भी आम इंसान की तरह सेलिब्रिटी के पास भी अधिकार हैं। इस घटना में खान की क्या गलती है?
जस्टिस अजय रस्तोगी और सीटी रवि कुमार की बेंच ने कहा, "वह सेलिब्रेटी हैं, इसका यह मतलब नहीं है कि वह सभी को नियंत्रित कर सकते हैं। हमें कोर्ट का समय और ध्यान अन्य जरूरी विषयों पर लगाना चाहिए।"
सवाल
कोर्ट ने शिकायतकर्ता के इरादों पर उठाए सवाल
सुनवाई के दौरान सोलंकी के वकील ने दलील दी कि हाई कोर्ट ने शाहरुख के खिलाफ आरोपों को नजरअंदाज करके न्याय प्रणाली को ही उलट दिया था। कोर्ट ने यह जानते हुए भी कि वहां शाहरुख की लापरवाही थी, ऐसा फैसला सुनाया था।
इसपर बेंच ने उल्टा उनसे सोलंकी के स्वार्थ पर सवाल किया कि वह इस मामले में इतने निजी रूप से क्यों लड़ रहे हैं।
इन दलीलों के बाद कोर्ट ने सोलंकी की अपील खारिज कर दी।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों में नजर आएंगे शाहरुख
शाहरुख हाल ही में फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में साइंटिस्ट मोहन भार्गव के किरदार में नजर आए थे। शाहरुख के इस कैमियो ने उनके प्रशंसकों को बेहद खुश कर दिया था। अब उन्हें शाहरुख की अपनी फिल्म का इंतजार है।
बता दें अगले साल जनवरी में शाहरुख की फिल्म 'पठान' रिलीज होगी। इसके बाद जून में वह निर्देशक एटली की फिल्म 'जवान' में नजर आएंगे।
इसके बाद दिसंबर में उनकी फिल्म 'डंकी' रिलीज होगी।
पोल