पंजाब: शिवसेना नेता सुधीर सूरी की अमृतसर में सरेआम गोली मारकर हत्या

पंजाब के अमृतसर में आज शिवसेना नेता सुधीर सूरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शहर के एक मंदिर के बाहर हो रहे विरोध-प्रदर्शन के दौरान इस वारदात को अंजाम दिया गया। सूरी और अन्य शिवसेना नेता यहां प्रदर्शन कर रहे थे, तभी भीड़ में से किसी ने सूरी को गोली मार दी। उन्हें घायल अवस्था में तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हमले के समय धरने पर बैठे थे सुधीर सूरी
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में अमृतसर स्थित गोपाल मंदिर के बाहर कूड़ेदान में देवी-देेवताओं की टूटी हुई मूर्तियां मिली थीं और शिवसेना के नेता मामले में मंदिर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। सुधीर सूरी शांति से धरने पर बैठे हुए थे, तभी हमलावर ने उन पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया। उन्हें कम से कम दो गोलियां लगीं और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।
हमले के समय पुलिस अधिकारी भी थे मौके पर मौजूद
सूरी पर हमले का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि वो और उनके साथी धरने पर बैठे हुए हैं और उन्हें घेरकर खड़े पुलिसकर्मियों से बातचीत कर रहे हैं। इसी बीच अचानक से चार-पांच गोलियां चलने की आवाज आती है और सूरी वहीं पर गिर जाते हैं। एक अन्य वीडियो में लहूलुहान सूरी को अचेत अवस्था में देखा जा सकता है और उनका एक साथी हमलावर की तरफ गोली चला रहा है।
देखें सुधीर सूरी पर हमले का वीडियो
#Video when #ShivSena leader #Sudhirsuri Was shot in #Amritsar#Punjab @AUThackeray pic.twitter.com/XuWZbQH4nO
— Sumit Chaudhary (@SumitDefence) November 4, 2022
संदीप सिंह के तौर पर हुई आरोपी की पहचान
रिपोर्ट्स के अनुसार, मौके पर मौजूद लोगों ने संदिग्ध हमलावर को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। उसकी पिस्तौल भी बरामद कर ली गई है। घटना की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने NDTV को बताया कि संदिग्ध हमलावर की पहचान संदीप सिंह के तौर पर हुई है और वह तीन अन्य लोगों के साथ एक SUV में घटनास्थल पर आया था। बाकी तीनों लोग मौके से भागने में कामयाब रहे। अभी तक हमले का कारण पता नहीं चला है।
पुलिस ने लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील
अमृतसर के पुलिस कमिश्नर अरुण पाल सिंह ने लोगों से शांति बनाए रखने और सांप्रदायिक ताकतों के झांसों में न आने की अपील की है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, स्थानीय निवासियों के बीच तनावपूर्ण मैसेज और साजिश की मनगढ़ंत थ्योरी वायरल हो रही हैं।
भाजपा और कांग्रेस ने उठाए कानून-व्यवस्था पर सवाल
सूरी की हत्या के बाद विपक्षी नेताओं ने राज्य की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पर निशाना साधा है और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े किए हैं। पंजाब भाजपा प्रमुख अश्विनी शर्मा ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से भंग हो चुकी है। वहीं पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। उन्होंने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की।
भड़काऊ भाषणों के कारण अक्सर विवादों में रहते थे सूरी
सुधीर सूरी एक विवादित शख्सियत थे और अपने भड़काऊ भाषणों के कारण अक्सर चर्चा में रहते थे। जुलाई में ही उन्होंने एक समुदाय को निशाना बनाते हुए भड़काऊ भाषण दिया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था। वह खालिस्तान समर्थकों पर भी जमकर निशाना साधते थे और इसी कारण उन्हें खालिस्तानियों की हिट लिस्ट में माना जाता था। इसी खतरे को देखते हुए सूरी को सुरक्षा प्रदान की गई थी और 12 पुलिसकर्मी उनकी सुरक्षा करते थे।