भारत में फेसबुक पर राजनीतिक विज्ञापन देने में भाजपा सबसे आगे
क्या है खबर?
देश में सरकार चला रही भारतीय जनता पार्टी पिछले 18 महीनों से भारत में फेसबुक पर 'सामाजिक मुद्दे, चुनाव और राजनीति' श्रेणी में सबसे बड़ी विज्ञापनदाता बनी हुई है।
पार्टी ने फेसबुक पर विज्ञापन देने के लिए फरवरी 2019 से लेकर अब तक 4.61 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए हैं।
इसकी तुलना में कांग्रेस ने फेसबुक पर विज्ञापन देने के लिए 1.8 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
24 अगस्त को यह जानकारी सामने आई है।
फेसबुक ऐड
शीर्ष 10 विज्ञापनदाताओं में चार अन्य भाजपा से संबंधित
भारत में फेसबुक पर सबसे बड़े 10 विज्ञापनदाताओं में चार अन्य भी भाजपा से जुड़े हुए हैं, जिनमें से तीन का पता भाजपा का दिल्ली मुख्यालय बताया गया है।
इनमें से दो कम्युनिटी पेज 'माई फर्स्ट वोट फॉर मोदी' (1.39 करोड़ रुपये) और 'भारत के मन की बात' (2.24 करोड़ रुपये) हैं।
इसके अलावा 'नेशन विद नमो' ने 1.28 करोड़ रुपये के विज्ञापन दिए हैं। वहीं भाजपा नेता आरके सिन्हा से जुड़े पेज ने इसके लिए 65 लाख खर्चे हैं।
फेसबुक ऐड
भाजपा की तरफ से खर्च हुए कुल खर्चे का 64 प्रतिशत
इन सब को मिला लिया जाए तो भाजपा की तरफ से फेसबुक पर विज्ञापन चलाने के लिए 10.17 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
यह इस श्रेणी में शीर्ष 10 विज्ञापनदाताओं की तरफ से खर्च किए गए कुल 15.81 करोड़ रुपये का 64 प्रतिशत है।
पिछले 18 महीनों के समय में 2019 के अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव भी हुए थे। इन चुनावों में पहले से जोरदार जीत हासिल करते हुए भाजपा सत्ता पर काबिज रही थी।
जानकारी
AAP ने खर्च किए 69 लाख रुपये
भाजपा और कांग्रेस के अलावा इस श्रेणी में विज्ञापन देने वाली तीसरी पार्टी आम आदमी पार्टी (AAP) थी। AAP ने इस दौरान सामाजिक मुद्दे, चुनाव और राजनीति श्रेणी में विज्ञापन पर 69 लाख रुपये खर्च किए हैं।
फेसबुक पेज
इन तीन ने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय को अपना पता
कम्युनिटी पेजेज 'माई फर्स्ट वोट फॉर मोदी' और 'भारत के मन की बात' बीते साल जनवरी में क्रिएट किए गए थे। वहीं नेशन विद नमो जून 2013 से चल रहा है।
इन तीनों पेज पर प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा से जुड़े कंटेट को प्रमोट किया जाता है, लेकिन इन्होंने खुद का भाजपा से कोई सीधा संबंध नहीं बताया है।
इन तीनों ने अपने पते में दिल्ली के बाराखंभा स्थित भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय का जिक्र किया है।
फेसबुक ऐड
शीर्ष विज्ञापनदाताओं में डेलीहंट और फ्लिपकार्ट भी
आंकड़ों के मुताबिक, बीते साल फरवरी से लेकर अब तक फेसबुक पर इस श्रेणी में विज्ञापन देने के लिए कुल 59.65 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।
ये विज्ञापन सिर्फ कंपनी की वेबसाइट और ऐप तक सीमित नहीं थे। इन्हें इंस्टाग्राम, ऑडिएंस नेटवर्क और मैसेंजर आदि पर भी दिखाया गया है।
इस श्रेणी में बाकी विज्ञापनदाताओं में समाचार प्लेटफॉर्म डेलीहंट (लगभग एक करोड़ रुपये) और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (86.43 लाख रुपये) का नाम शामिल है।
रिपोर्ट
फेसबुक पर लगा भाजपा के प्रति झुकाव रखने का आरोप
द वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट सामने आने के बाद फेसबुक भारत में राजनीतिक विवाद में फंस गई है।
इस रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक अपने कारोबारी हितों को नुकसान का आशंका के चलते भाजपा नेताओं पर कार्रवाई से पीछे हटती है।
रिपोर्ट में भारत में फेसबुक की शीर्ष सार्वजनिक नीति अधिकारी अंखी दास पर गंभीर सवाल खड़े किए गए हैं। कहा गया कि दास भाजपा नेताओं के पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई रुकवाने के लिए प्रक्रिया में हस्तक्षेप करती हैं।