जियो में एक और बड़ा निवेश, 11,367 करोड़ रुपये में 2.32 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी यह कंपनी
फेसबुक और सिल्वर लेक के बाद एक और अमेरिकी कंपनी विस्ता इक्विटी पार्टनर ने रिलायंस जियो में निवेश का ऐलान किया है। विस्ता 11,367 करोड़ रुपये में जियो के 2.32 प्रतिशत शेयर खरीदेगी। पिछले कुछ दिनों में रिलायंस जियों में यह तीसरा हाई प्रोफाइल निवेश है। रिलायंस ने बयान जारी कर कहा कि इस निवेश के बाद जियो प्लेटफॉर्म्स की इक्विटी वैल्यू 4.91 लाख करोड़ और एंटरप्राइज वैल्यू 5.16 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी।
निवेश की घोषणा के बाद मुकेश अंबानी ने कही यह बात
विस्ता उन सॉफ्टवेयर, डाटा और टेक्नोलॉजी कंपनी को फंड देती है जो इंडस्ट्रीज में नए तरह के बदलाव ला रही हैं। विस्ता की तरफ से निवेश करने के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हए रिलायंस के चैयरमेन मुकेश अंबानी ने बयान जारी कर कहा, "हमारे दूसरे निवेशकों की तरह विस्ता भी भारत के डिजिटल इकोसिस्टम को बदलने में विश्वास रखती है। वो ये मानते हैं कि आने वाले समय को बेहतर बनाने में टेक्नोलॉजी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।"
जियो में किस कंपनी ने कितना निवेश किया?
विस्ता के निवेश के बाद उसे रिलायंस जियो में 2.32 प्रतिशत की हिस्सेदारी मिलेगी। इसके साथ ही विस्ता रिलायंस इंडस्ट्रीज और फेसबुक के बाद जियो की सबसे बड़ी शेयरधारक बन गई है। जियो ने तीन सप्ताह से भी कम समय में बड़े-बड़े निवेशकों से 60,596 करोड़ से ज्यादा का फंड रेज किया है। विस्ता से पहले फेसबुक ने 43,574 करोड़ रुपये में जियो की 9.99 प्रतिशत और सिल्वर लेक ने 5,655 करोड़ रुपये में 1.15 प्रतिशत हिस्सेदार खरीदी थी।
फेसबुक ने भारत में किया था सबसे बड़ा FDI निवेश
रिलायंस जियो में हिस्सेदारी खरीदने के लिए फेसबुक ने टेक्नोलॉजी क्षेत्र में भारत में सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) किया था। फेसबुक का यह भारत में माइनॉरिटी इन्वेस्टमेंट के लिए सबसे बड़ा निवेश था। इसके साथ ही फेसबुक जियो की सबसे बड़ी माइनॉरिटी शेयर होल्डर बन गई थी। जियो में निवेश के साथ फेसबुक ज्यादा लोगों को ऑनलाइन लाने के अपने सपने को पूरा करने के करीब पहुंच रही है।
व्हाट्सऐप को सुपर ऐप बनाने में मदद करेगा यह निवेश
फेसबुक ने कहा कि यह समझौता व्हाट्सऐप को सुपर ऐप बनाने में मदद करेगा। कंपनी ने कहा, "जियो के साथ मिलकर हम डिजिटल इकॉनोमी में लोगों और व्यापारों को आगे बढ़ने के नए रास्ते प्रदान करेंगे। उदाहरण के लिए जियोमार्ट और जियो के दूसरे छोटे व्यापारों को व्हाट्सऐप के जरिये एक साथ लाया जा सकता है। हम लोगों को मोबाइल पर एक साथ एक-दूसरे से जुड़ने, व्यापार करने और शॉपिंग करने के लिए सशक्त करेंगे।"