दिल्ली: भारत बायोटेक ने 'कोवैक्सिन' देने से इनकार किया, मनीष सिसोदिया ने साधा केंद्र पर निशाना
भारत बायोटेक ने दिल्ली को 'कोवैक्सिन' वैक्सीन की सप्लाई करने से इनकार कर दिया है। कंपनी ने दिल्ली सरकार से कहा है कि उसके पास पर्याप्त खुराकें नहीं है और केंद्र सरकार के अधिकारियों के निर्देशों पर ही वैक्सीन का वितरण कर रही है। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ये जानकारी देते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि अगर वो वैक्सीन निर्यात न करती तो पूरी दिल्ली और मुंबई को वैक्सीन लग जाती।
कंपनी से मांगी थी कोवैक्सिन की 67 लाख खुराकें- सिसोदिया
मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सिसोदिया ने कहा, "दिल्ली के सभी लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने 1.34 करोड़ खुराकों की मांग की थी। 67 लाख खुराकें हमने कोविशील्ड से मांगी थी और 67 लाख खुराकें हमने कोवैक्सिन से मांगी थीं। कोवैक्सिन ने कल हमें चिट्ठी लिखी है। उन्होंने साफ-साफ कह दिया है कि हम वैक्सीन नहीं दे सकते हैं क्योंकि हमारे पास वैक्सीन उपलब्ध नहीं हैं।"
भारत बायोटेक ने कहा- हम मांग को पूरा नहीं कर पा रहे
इसके बाद सिसोदिया ने भारत बायोटेक की चिट्ठी पढ़ी जिसमें लिखा है, "हम वैक्सीनेशन के लिए कोवैक्सिन की बड़ी मात्रा खरीदने की इच्छा जताने के लिए आपकी सराहना करते हैं। हालांकि हमारी वैक्सीन की अभूतपूर्व मांग है और हर महीने उत्पादन बढ़ाने के बावजूद हम मांग को पूरी नहीं कर पा रहे हैं। इसके अलावा संबंधित सरकारी अधिकारियों के निर्देश पर ही वितरण कर रहे हैं। इसलिए हम माफी चाहते हैं कि हम आपको अतिरिक्त सप्लाई नहीं कर सकते।"
सिसोदिया ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना
सिसोदिया ने इस चिट्ठी पर कहा, "कोवैक्सिन की सप्लाई अब दिल्ली को बंद है। उन्होंने लिख कर दे दिया है कि हमें केंद्र सरकार के हिसाब से वैक्सीन देनी है और हम आपको सप्लाई नहीं दे सकते... एक बात साफ है कि केंद्र सरकार ही तय कर रही है कि कहां कितनी वैक्सीन जाएगी, कितनी वैक्सीन देश के लोगों को लगेगी, कितनी वैक्सीन केंद्र सरकार निर्यात करेगी। ये केंद्र सरकार तय कर रही है।"
बंद करने पड़े कोवैक्सिन के 100 से अधिक केंद्र- सिसोदिया
सिसोदिया ने आगे कहा, "जब केंद्र सरकार तय कर रही है तो यह जिम्मेदारी लेनी चाहिए केंद्र सरकार को कि अगर 6.5 करोड़ वैक्सीन निर्यात नहीं की गईं होती तो दिल्ली और मुंबई के हर आदमी को दोनों खुराकें लग चुकी होती।" उन्होंने कहा, "दिल्ली के पास कोवैक्सिन का जितना भी भंडार था, सब खत्म हो गया है। हमें कोवैक्सिन के केंद्र बंद करने पड़े हैं। 17 स्कूलों में 100 से ज्यादा केंद्र बंद करने पड़े हैं।
वैक्सीनेशन में सुधार के लिए सिसोदिया ने केंद्र को दिए ये सुझाव
केंद्र सरकार को सुझाव देते हुए सिसोदिया ने कहा कि वे एक राष्ट्र की सरकार की भूमिका निभाएं और निर्यात बंद करें। उन्होंने कहा, "जैसा कल अरविंद केजरीवाल जी ने कहा था कि इन दोनों कंपनियों से फॉर्मूला लेकर देश में जो भी कंपनी वैक्सीन बना सकती है, उसे दिया जाए और बड़े स्तर पर उत्पादन कराएं। नहीं तो तीसरी और चौथी लहर आती रहेंगी औऱ लोग मरते रहेंगे।" उन्होने केंद्र से खुद विदेशी वैक्सीन खरीदने की अपील भी की।
दिल्ली में क्या है महामारी की स्थिति?
दिल्ली इस समय कोरोना संक्रमण की चौथी और सबसे भीषण लहर का सामना कर रही है जिसमें एक दिन में 28,000 नए मामले तक सामने आ चुके हैं। बीते दिन शहर में 12,481 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है और 347 लोगों की मौत हुई। अभी तक यहां कुल 13,48,699 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 20,010 मरीजों की मौत हुई है। टेस्ट पॉजिटिविटी रेट गिरकर 17.7 प्रतिशत पर आ गई है।