क्वारंटाइन पूरा करके अपने-अपने घर गए कोरोना संक्रमित मिले वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर
हाल ही अनिश्चित समय के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को निलंबित किया गया था और ऐसा होने से एक दिन पहले ही कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर कोरोना संक्रमित मिले थे। इन दो खिलाड़ियों के बाद दो और खिलाड़ी संक्रमित मिले थे और फिर लीग को निलंबित कर दिया गया था। अब ये दोनों खिलाड़ी जरूरी क्वारंटाइन पूरा करके अपने-अपने घर चले गए हैं।
चेन्नई और केरल में होगा दोनों खिलाड़ियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट
द हिन्दू के मुताबिक एक BCCI ऑफिशियल ने PTI से बताया कि संदीप और चक्रवर्ती घर जा चुके हैं। उन्होंने आगे कहा, "उन्होंने 10 दिन के अनिवार्य आइसोलेशन को पूरा किया है। हालांकि, एक फ्रेंचाइजी के तौर पर KKR उनके स्वास्थ्य पर निगाह बनाए रखेगी। वे दोनों चेन्नई और केरल में अपने-अपने शहरों में आरटी-पीसीआर टेस्ट कराएंगे।" संदीप और चक्रवर्ती के अंदर इस वायरस के गंभीर लक्षण नहीं दिखे थे।
पिछले हफ्ते कोरोना संक्रमित मिले थे दोनों खिलाड़ी
पिछले हफ्ते IPL ने अपना बयान जारी करते हुए बताया था कि संक्रमित मिले दो खिलाड़ियों के अलावा अन्य सभी खिलाड़ी स्वस्थ हैं। आगे बताया गया, "दोनों खिलाड़ी टीम से अलग हो गए हैं। किसी अन्य संक्रमित मामले का पता लगाने के लिए अब कोलकाता रोजाना टेस्ट से गुजरेगी। जिस टेस्ट में ये खिलाड़ी संक्रमित मिले हैं उसके 48 घंटे पहले तक खिलाड़ियों के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।"
रद्द हुआ था KKR का एक मैच
03 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले से पहले KKR के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इसके बाद पूरी टीम को छह दिन के कड़े क्वारंटाइन में जाना पड़ा था। मैच वाले दिन ही विपक्षी टीम में कोरोना के दो मामले आने के बाद RCB ने मैच नहीं खेलने की इच्छा जताई थी और इसी कारण वह मुकाबला रद्द हो गया था।
हाल ही में संक्रमित मिले हैं KKR के दो खिलाड़ी
वारियर और चक्रवर्ती के अलावा KKR के दो अन्य खिलाड़ी भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम साइफर्ट और भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा पॉजिटिव हैं और आइसोलेशन में हैं।