अभिनेता राहुल वोहरा का कोरोना से निधन, फेसबुक पर लिखा- अच्छा इलाज मिलता तो बच जाता
देशभर में कोरोना की दूसरी लहर से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। मनोरंजन जगत पर भी इसका गहर असर देखने को मिल रहा है। कई सितारे इस खतरनाक बीमारी की चपेट में आकर अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं। अब अभिनेता और यू-ट्यूबर राहुल वोहरा का भी कोरोना के कारण निधन हो गया है। उन्होंने फेसबुक पर लोगों से मदद की अपील की थी। राहुल ने मरने से पहले अपने पोस्ट में क्या लिखा, आइए जानते हैं
जल्द जन्म लूंगा, अच्छा काम करूंगा- राहुल
राहुल वोहरा 35 साल के थे। कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उनकी सेहत लगातार बिगड़ती जा रही थी। उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए मदद भी मांगी थी, लेकिन इस मुश्किल वक्त में वह ज्यादा देर तक जिंदगी का हाथ थामे नहीं रह सके। राहुल ने मरने से पहले फेसबुक पर लिखा, 'मुझे भी अच्छा इलाज मिल जाता तो मैं भी बच जाता। जल्द जन्म लूंगा और अच्छा काम करूंगा। अब हिम्मत हार चुका हूं। तुम्हारा राहुल वोहरा।'
राहुल ने पहले भी ट्वीट कर बताई थी अपनी हालत
इससे पहले भी 4 मई को एक्टर ने ट्वीट कर बताया था कि उन्हें ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है। एक्टर ने लिखा था, 'मैं कोविड पॉजिटिव हूं, लगभग चार दिन से लेकिन कोई रिकवरी नहीं। क्या कोई ऐसा अस्पताल है, जहां ऑक्सीजन बेड मिल जाए क्योंकि मेरा ऑक्सीजन लेवल लगातार नीचे जा रहा है।' उन्होंने लिखा था, 'कोई देखने वाला नहीं है। मैं बहुत मजबूर होकर ये पोस्ट कर रहा हूं क्योंकि घरवाले कुछ संभाल नहीं पा रहे हैं।'
मेरा होनहार कलाकार अब इस दुनिया में नहीं रहा- अरविंद गौर
थियेटर आर्टिस्ट और निर्देशक अरविंद गौर ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'राहुल वोहरा नहीं रहा, मेरा होनहार कलाकार अब इस दुनिया में नहीं है। कल की ही बात है, जब उसने मुझे बताया कि उसकी जिंदगी बचाई जा सकती थी अगर उसे बेहतर इलाज मिल जाता।' उन्होंने लिखा, 'उसे राजीव गांधी अस्पताल से आयुष्मान, द्वारका में शिफ्ट किया गया था, लेकिन हम उसे बचा नहीं सके। प्लीज हमें माफ कर देना राहुल, हम तुम्हारे अपराधी हैं। आखिरी नमन।'
अभिनेत्री किश्वर मर्चेंट को है इस बात का गहरा अफसोस
टीवी अभिनेत्री किश्वर मर्चेंट ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'काश राहुल की आवाज सोनू सूद तक पहुंच पाती..चीजें शायद तब अलग होतीं। मैं राहुल के परिवार के लिए मजबूत बने रहने की दुआ करती हूं।' यू-ट्यूबर आशीष चंचलानी भी राहुल के निधन से बेहद आहत हैं।
जानिए कौन थे राहुल वोहरा
बता दें कि राहुल वोहरा मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले थे। वह उत्तराखंड के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक लोकप्रिय चेहरा थे। राहुल नेटफ्लिक्स की फिल्म सीरीज 'अनफ्रीडम' में नजर आए थे। इसमें उनके काम को खूब पसंद किया गया था। राहुल शादीशुदा थे। उन्होंने ज्योति तिवारी नाम की लेखिका से शादी की थे। दोनों साथ मिलकर कई फनी वीडियो बनाते थे। राहुल सोशल मीडिया पर अपने मोटिवेशनल वीडियोज को लेकर भी काफी चर्चा में रहते थे।
देश में कैसी है कोरोना की मौजूदा स्थिति?
देश में कोरोना के मामले फिलहाल थमते नजर नहीं आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर देश में कोरोना के 4,03,738 नए मामले सामने आए हैं, जबकि कोरोना की चपेट में आए 4,092 कोविड मरीजों की मौत हुई है। नए मामलों के साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 2,22,96,414 हो गया है। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में रविवार को 48,401 नए मरीज सामने आए,वहीं, 572 मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हो गई।