अमिताभ बच्चन ने दिल्ली में कोविड सेंटर को दान किए 2 करोड़ रुपये
क्या है खबर?
देश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है। इस दौरान बॉलीवुड की कई हस्तियों ने मदद का हाथ बढ़ाया है।
अमिताभ बच्चन ने दिल्ली में कोविड सेंटर के लिए 2 करोड़ रुपये दान किए हैं। दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने यह जानकारी दी है।
अमिताभ ने एक ग्लोबल इवेंट में दुनिया से अनुरोध भी किया है कि वह कोरोना के खिलाफ जंग में भारत का साथ दे।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
जानकारी
अमिताभ जी रोज फोन कर ऑक्सीजन फैसिलिटी का जायजा लेते रहे हैं- मनजिंदर सिंह सिरसा
दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सिख महान हैं, सिखों की सेवा को सलाम। ये शब्द थे अमिताभ बच्चन जी के, जब उन्होंने श्री गुरु तेग बहादुर कोविड केयर फैसिलिटी के लिए 2 करोड़ रुपये का योगदान दिया।'
उन्होंने लिखा, 'दिल्ली ऑक्सीजन की कमी से जूझ रही है और अमिताभ जी करीब रोजाना मुझे फोन करके ऑक्सीजन सुविधा के बारे में जायजा लेते रहे हैं।'
प्रशंसा
मनजिंदर ने अमिताभ को बताया रियल लाइफ हीरो
सिरसा ने लिखा, 'अमिताभ जी अक्सर यही कहते हैं कि आप पैसों की चिंता मत कीजिए। बस कोशिश करिए कि हम ज्यादा से ज्यादा जानें बचा पाएं। उन्होंने एक बहुत बड़ी रकम दान की है और यह भी सुनिश्चित किया कि ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर विदेशों समय पर पहुंच जाए।'
उन्होंने लिखा, 'अमिताभ जी सिर्फ एक रील हीरो नहीं, बल्कि रियल लाइफ हीरो हैं।'
बता दें कि गुरु तेग बहादुर कोविड केयर सेंटर 10 मई यानी आज से शुरू हो रहा है।
ट्विटर पोस्ट
ये है मनजिंदर का पोस्ट
He often said;
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) May 9, 2021
“आप पैसों की चिंता मत कीजिए... बस कोशिश करिये कि हम ज़्यादा से ज़्यादा जानें बचा पाएँ!”@SrBachchan Ji contributed a huge Amt also took the pain to ensure oxygen concentrators get shipped frm abroad reach on time
He is not just a REEL Hero but a Real life Hero https://t.co/5NEFgsZid5 pic.twitter.com/DA1onuT4RE
अनुरोध
हर छोटा प्रयास रंग लाता है- अमिताभ
अमिताभ ने ट्विटर पर कोरोना वायरस से जुड़े ग्लोबल इवेंट का एक छोटा हिस्सा शेयर किया है, जिसमें वह विश्व से कोरोना के खिलाफ इस कठिन लड़ाई में भारत की मदद करने का अनुरोध कर रहे हैं।
वीडियो में अमिताभ ने कहा, "मैं विश्व के सभी लोगों से निवेदन करता हूं कि वे भारत का सहयोग करें। हर छोटा प्रयास रंग लाता है। जैसे महात्मा गांधी जी ने कहा था कि आप सरलता से पूरी दुनिया को हिला सकते हैं।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें अमिताभ का वीडियो
T 3900 - Privileged to be a part of the concert .. and the fight for India .. pic.twitter.com/vlyhKVc6QG
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 9, 2021
कोरोना का कहर
देश में एक दिन के भीतर आए कोरोना के 3,66,161 नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,66,161 नए मामले सामने आए और 3,754 मरीजों की मौत हुई।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,26,62,575 हो गई है। इनमें से 2,46,116 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 37,45,237 हो गई है।
महाराष्ट्र में अब तक 51,01,737 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 75,849 लोगों की मौत हुई है।