जेपी नड्डा का सोनिया गांधी को पत्र, कहा- कोरोना महामारी पर लोगों को न करें गुमराह
देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बीच तेजी से बढ़ते संक्रमण के मामलों को लेकर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर हमला बोल रही है। सोमवार को आयोजित कांग्रेस कार्यकारिणी समिति (CWC) की बैठक में भी अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सरकार पर हमला बोला था। इसको लेकर अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर महामारी के इस दौर में लोगों को गुमराह नहीं करने के लिए कहा है।
सोनिया गांधी ने साधा था मोदी सरकार पर निशाना
बता दें कि सोमवार को सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई CWC की बैठक में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में मिली हार पर आत्ममंथन किया गया था। उस दौरान गांधी ने कहा था कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर को मोदी सरकार की उदासीनता, असंवेदनशीलता और अक्षमता का प्रत्यक्ष परिणाम है। इसी तरह सरकार ने अपनी जिम्मेदारी को छोड़कर वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी राज्यों पर डाल दी। प्रधानमंत्री को अपनी गलतियों का पश्चाताप करना चाहिए।
नड्डा ने पत्र लिखकर किया सोनिया गांधी पर पलटवार
CWC की बैठक में लगाए गए आरोपों के बाद नड्डा ने सोनिया गांधी को चार पन्नों का पत्र लिखकर पलटवार किया है। उन्होंने लिखा कि कोरोना महामारी के दौर में केंद्र सरकार वैक्सीनेशन अभियान और चिकित्सा सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए समन्वय के साथ काम कर रही है। इसके बाद भी कांग्रेस महामारी को लेकर लोगों को गुमराह करने, लोगों में दहशत फैलाने और राजनीतिक लाभ के लिए लोगों को सरकार के खिलाफ गुमराह कर रही है।
नड्डा ने सोनिया गांधी से पूछे कई सवाल
नड्डा ने लिखा, 'मैं इस पत्र को गहरी पीड़ा के साथ लिख रहा हूं। महामारी की इस स्थिति में आपको अपने आप से पूछना चाहिए कि क्या आपकी पार्टी का यह व्यवहार कोरोना योद्धाओं का मनोबल कमजोर कर रहा है? क्या आप और आपनी पार्टी के नेता जानबूझकर या अनजाने में किए जा रहे कार्याों से कोरोना महामारी के खिलाफ जारी देश की लड़ाई को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं?' इससे आपको खुद ही पता चल जाएगा।
नड्डा ने कांग्रेस नेताओं पर लगाया सरकार के प्रयासों का मजाक बनाने का आरोप
नड्डा ने लिखा कि कांग्रेस नेताओं ने भारत में बनी वैक्सीन पर सवाल खड़े करते हुए और मजाक बनाकर लोगों के मन में संदेह पैदा करने का काम किया है। उन्होंने लिखा कि सरकार ने पहले चरण में राज्यों को 16 करोड़ वैक्सीन देने के साथ प्राथमिकता समूहों की मदद के प्रयास किए हैं। इसी तरह भाजपा शासित राज्यों ने गरीबों और वंचितों को मुफ्त वैक्सीन लगाने के भी कदम उठाए हैं। कांग्रेस शासित राज्य भी ऐसा कर सकते हैं?
कांग्रेस नेताओं के अच्छे कार्यों पर लग रहा है ग्रहण- नड्डा
नड्डा ने लिखा कि कांग्रेस का आचरण दुखी करने वाला हैं, लेकिन इसमें आश्चर्य की बात नहीं है। कांग्रेस के कुछ नेता लोगों की मदद का सराहनीय काम कर रहे हैं, लेकिन पार्टी की नकारात्मकता उनके अच्छे कार्यों पर ग्रहण लगा रही है।
कांग्रेस नेताओं का आचरण दोहरेपन और तुच्छता के लिए किया जाएगा याद- नड्डा
नड्डा ने लिखा कि फरवरी, मार्च के आंकड़े बताते हैं कि कौन से राज्य कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर निगरानी रखने में नाकाम रहे थे और पंजाब जैसे राज्यों में मृत्युदर अधिक क्यों हैं? उन्होंने यह भी लिखा कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान राहुल गांधी सहित कांग्रेस नेताओं का आचरण दोहरेपन और तुच्छता के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर भी कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है।