Page Loader
लोकसभा चुनाव: चौथे चरण के 21 प्रतिशत उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले, 28 प्रतिशत करोड़पति
चौथे चरण में 28 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं

लोकसभा चुनाव: चौथे चरण के 21 प्रतिशत उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले, 28 प्रतिशत करोड़पति

लेखन आबिद खान
May 05, 2024
05:29 pm

क्या है खबर?

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत 13 मई को मतदान होना है। इस चरण में मैदान में उतरे 1,710 में से 360 उम्मीदवारों (21 प्रतिशत) के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे 57 प्रतिशत उम्मीदवारों पर मामले दर्ज हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने प्रत्याशियों द्वारा जमा किए गए चुनावी हलफनामों के आधार पर ये आंकड़े जारी किए हैं।

मामले

11 उम्मीदवारों पर हत्या के मामले दर्ज

ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, 274 उम्मीदवारों पर गंभीर अपराधों में मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा 11 पर हत्या, 50 पर बलात्कार समेत महिलाओं के खिलाफ अपराध और 44 पर नफरती भाषण देने के मामले दर्ज हैं। इस चरण में भाजपा के 70 में से 40 और कांग्रेस के 61 में से 35 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले हैं। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के 3 में से 3 प्रत्याशियों पर मुकदमे दर्ज हैं।

पार्टी

किस पार्टी के कितने नेताओं पर मुकदमे? 

राष्ट्रीय जनता दल (RJD), बीजू जनता दल (BJD) और शिवसेना (उद्धव गुट) के 4 में से 2, समाजवादी पार्टी (SP) के 19 में से 7,, शिवसेना (शिंदे गुट) के 3 में से 2, भारत राष्ट्र समिति (BRS) के 17 में से 10, तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के 17 में से 9, युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के 25 में से 12 और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के 8 में से 3 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।

संपत्ति

28 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति

1,710 में से 476 (28 प्रतिशत) उम्मीदवार करोड़पति हैं। इनके पास एक करोड़ रुपये या उससे अधिक की संपत्ति है। भाजपा ने सबसे ज्यादा 70 में से 65 (93 प्रतिशत) करोड़पति उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। कांग्रेस के 61 उम्मीदवारों में से 92 प्रतिशत यानी 56 करोड़पति हैं। चौथे चरण में मैदान में उतरे हर उम्मीदवार की औसत संपत्ति 11.72 करोड़ रुपये है। जनता दल यूनाइटेड, शिवसेना (उद्धव), RJD और TDP के सभी उम्मीदवार करोड़पति हैं।

TDP

TDP के चंद्रशेखर के पास 5,700 करोड़ की संपत्ति

आंध्र प्रदेश से TDP के डॉक्टर चंद्र शेखर पेम्मासानी सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। उनके पास 5,705 करोड़ रुपये की संपत्ति है। तेलंगाना से भाजपा के कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी 4,568 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे नंबर पर है। 24 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति शून्य घोषित की है। 944 उम्मीदवार स्नातक, 66 उम्मीदवार डिप्लोमा धारक हैं और 644 उम्मीदवारों ने छठवीं से बारहवीं तक की पढ़ाई की है। 26 उम्मीदवार निरक्षर हैं।

मतदान

9 राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश में होगा मतदान

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को 9 राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश की 96 सीटों पर मतदान होगा। चुनाव आयोग ने बताया कि इन सीटों पर 4,264 नामांकन दाखिल हुए थे, जिनमें से 1,717 ही वैध पाए गए। जिन राज्यों में चुनाव होना है, उनमें आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और जम्मू कश्मीर शामिल हैं। इससे पहले तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है।