ईशा देओल ने कराई होठों की सर्जरी? वायरल वीडियो देख लोगों ने जमकर किया ट्रोल
अभिनेत्री ईशा देओल पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। अभिनेत्री ने कुछ दिन पहले शादी के 12 साल बाद अपने पति भरत तख्तानी से अलग होने की घोषणा की। तब से ईशा की निजी जिंदगी खबरों में बनी हुई है। इन सबके बीच, अब अभिनेत्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग दावा कर रहे हैं कि उन्होंने होठों की सर्जरी करवाई है। लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल भी कर रहे हैं।
ईशा के सूजे होठ देख क्या बोले लोगे?
ईशा को बहन अहाना देओल के साथ मथुरा का दौरे करते हुए देखा गया। दोनों मथुरा अपनी मां हेमा मालिनी के चुनाव प्रसार का हिस्सा बनने पहुंची थीं। पारंपरिक परिधानों में सजी ईशा और अहाना ने बांके बिहारी मंदिर में दर्शन भी किए। इसके बाद वह मीडिया से बातचीत करती नजर आईं, जिसके वीडियो में लोगों को उनका चेहरा काफी बदला हुआ नजर आया। कोई उनकी होठ देख उनकी खिल्ली उड़ा रहा है तो कोई आलोचना कर रहा है।
"राजनीति में आने के लिए चेहरा बदलना पड़ता है?"
वीडियो में ईशा को देखकर लोग हैरान-परेशान रह गए और उन्होंने अभिनेत्री के होठों की दुर्दशा के लिए उन्हें खूब ट्रोल किया। यूजर्स ने कमेंट कर लिखा, 'ईशा के होठों को क्या हुआ?' दूसरे यूजर ने कहा, 'मुझे समझ नहीं आता कि कलाकार होठों की सर्जरी क्यों कराते हैं।' एक अन्य ने लिखा, 'ईशा पर यह सर्जरी बिल्कुल अच्छी नहीं लग रही है। काफी बेकार लग रही हैं। राजनीति में आने के लिए छवि और चेहरा दोनों बदलना पड़ता है?'
न्यूजबाइट्स प्लस
ईशा से पहले अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, वाणी कपूर, आयशा टाकिया, जाह्नवी कपूर, श्रुति हासन, नरगिस फाखरी, और कैटरीना कैफ जैसी अभिनेत्रियों की लिप सर्जरी कराने की अफवाहें उड़ चुकी हैं। लोगों ने इनकी भी बुरी तरह से आलोचना की थी।
हाल ही में हुआ है ईशा का तलाक
कुछ समय पहले ईशा और भरत ने अपनी राहें जुदा होने की जानकारी सभी के साथ साझा की थी। दोनों ने तलाक को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया था, जिसमें बताया गया था कि दोनों ने आपसी समझ के साथ तलाक का फैसला लिया है। ईशा और भरत की मुलाकात पहली बार तब हुई थी, जब अभिनेत्री महज 20 साल की थीं। ईशा ने 2012 में शादी रचाई थी। उनकी 2 बेटियां भी हैं, जिनका पालन-पोषण ईशा कर रही हैं।
यहां देखें पोस्ट:
राजनीति में आ सकती हैं ईशा
एक इंटरव्यू में हेमा ने खुलासा किया था कि ईशा भी राजनीति में आने की इच्छुक हैं। हेमा ने कहा था, "ईशा काफी इच्छुक है। अगले कुछ वर्षों में अगर वह रुचि रखती हैं तो वह राजनीति में जरूर शामिल होगी।" ईशा के बॉलीवुड करियर की बात करें तो धर्मेंद्र की बेटी ने 2002 में 'कोई मेरे दिल से पूछे' से कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्में की, लेकिन वह अपने माता-पिता की तरह सफल नहीं हो सकीं।