
हरियाणा: अंबाला से कांग्रेस उम्मीदवार वरुण चौधरी के पास पत्नी से ज्यादा सोना, जानें आंकड़े
क्या है खबर?
आमतौर पर देखा जाता है कि घर की महिलाओं के पास पुरुषों के मुकाबले ज्यादा सोना होता है, लेकिन हरियाणा के अंबाला से कांग्रेस के उम्मीदवार वरुण चौधरी मुलाना ने इस धारणा को तोड़ कर दिखाया है।
चौधरी के पास अपनी पत्नी से ज्यादा सोना है। उनके चुनावी हलफनामे से यह खुलासा हुआ है।
यही नहीं, उनके पास अंबाला सीट से मैदान में उतरे अन्य सभी उम्मीदवारों से अधिक सोना है।
हलफनामा
चौधरी के पास है लगभग 58 लाख रुपये का सोना
नामांकन के साथ दिए गए हलफनामे के अनुसार, चौधरी के पास 900 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत लगभग 58 लाख रुपये होती है।
इसके विपरीत उनकी पत्नी के पास 600 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत लगभग 39 लाख रुपये है।
सीट से भाजपा के उम्मीदवार बंटो कटारिया के पास लगभग 17.80 लाख रुपये की कीमत का 250 ग्राम सोना है।
बंटो अंबाला से 3 बार सांसद रहे रतन लाल कटारिया की पत्नी हैं, जिनकी 2023 में मौत हो गई थी।
अन्य उम्मीदवार
अन्य उम्मीदवारों के पास कितना सोना?
इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) के उम्मीदवार गुरप्रीत सिंह के पास 234 ग्राम सोना (14 लाख रुपये) है, वहीं उनकी पत्नी के पास 21 लाख रुपये का 349.8 ग्राम सोना है।
दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) की उम्मीदवार किरण पूनिया के पास 150 ग्राम सोना (10.3 लाख रुपये) है।
बहुजन समाज पार्टी (BSP) के उम्मीदवार पवन कुमार के पास 100 ग्राम सोना (7.3 लाख रुपये) है, वहीं उनकी पत्नी के पास 775 ग्राम सोना (57 लाख रुपये) है।