लोकसभा चुनाव: राजस्थान में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सबसे अधिक 677 करोड़ रुपये का माल जब्त
लोकसभा चुनाव के बीच चुनाव आयोग की कार्रवाई जारी है। देशभर में सघन तलाशी और जांच अभियान में बड़ी मात्रा में नकदी और शराब सहित अन्य सामान बरामद किया जा रहा है। सबसे अधिक जब्ती की कार्रवाई राजस्थान में की गई है। आतंक रोधी शाखा (ATS) के महानिरीक्षक अंशुमन भोमिया ने न्यूजबाइट्स को बताया कि 21 अप्रैल तक राज्य में 677 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और शराब सहित अन्य माल जब्त किया गया, जो देश में सर्वाधिक है।
किन जिलों में कितना माल जब्त किया?
भोमिया ने बताया कि सबसे अधिक 34-34 करोड़ रुपये का माल चुरू और डूंगरपुर में जब्त किया गया है। इसके बाद करीब 30-30 करोड़ रुपये का माल भीलवाड़ा और दौसा में और 27 करोड़ रुपये का माल बाड़मेर में जब्त किया गया है। इसी तरह सबसे कम करौली में 9.48 करोड़, सवाई माधोपुर में 9.86 करोड़, जैसलमेर में 11 करोड़, सीकर और बारां में 14 करोड़ रुपये का पकड़ा गया है। इन जिलों को कार्रवाई बढ़ाने को कहा गया है।
77.17 करोड़ रुपये की ड्रग्स पकड़ी
राजस्थान पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में सघन तलाशी और जांच अभियान के दौरान 21 अप्रैल तक 21.39 करोड़ रुपये की नकदी, 25.23 करोड़ रुपये की 21.39 लाख लीटर शराब, 77.17 करोड़ रुपये कीमत की ड्रग्स और 13.35 करोड़ रुपये लागत की बेहिसाब कीमती धातु (सोचा और चांदी) बरामद की गई है। इनके अलावा करीब 540 करोड़ रुपये कीमत की अन्य वस्तुएं बरामद की गई है, जबकि तलाशी अभियान अभी भी जारी है।
देशभर में 4,650 करोड़ रुपये से अधिक जब्त
आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव आयोग ने 15 अप्रैल तक अलग-अलग राज्यों से 4,650 करोड़ रुपये जब्त किए हैं। यह बरामदगी 2019 लोकसभा चुनाव की कुल बरामदगी से अधिक है। आयोग ने एक बयान में बताया कि 2024 में जिस तरह जब्ती हो रही है, उससे लग रहा है कि यह 75 सालों में आम चुनाव में हुई जब्ती का रिकॉर्ड तोड़ देगी। आयोग का उड़न दस्ता, सांख्यिकी निगरानी दल, वीडियो पर नजर रखने वाली टीमें सतर्क हैं।