
सिक्किम और अरुणाचल के विधानसभा चुनाव नतीजों की तारीख बदली, अब 2 जून को होंगे घोषित
क्या है खबर?
सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव के नतीजे अब 2 जून को घोषित किए जाएंगे।
इससे पहले शनिवार को चुनाव आयोग ने ऐलान किया था कि इन दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे लोकसभा चुनाव के साथ 4 जून को घोषित किए जाएंगे, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है।
आयोग ने कहा कि इन दोनों राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल 2 जून, 2024 को खत्म हो रहा है, जिसके चलते नतीजे पहले घोषित किए जाएंगे।
विधानसभा चुनाव
कब होंगे चुनाव?
चुनाव आयोग ने शनिवार को घोषणा की थी कि अरुणाचल प्रदेश की 60 विधानसभा सीटों पर 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। इसी तरह सिक्किम की 32 सीटों पर भी 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।
इन दोनों राज्यों के साथ-साथ आंध्र प्रदेश और ओडिशा में भी लोकसभा चुनाव के दौरान ही मतदान होगा। आंध्र प्रदेश में 13 मई को और ओडिशा में 13 मई से 1 जून तक 4 चरणों में मतदान होगा।
लोकसभा चुनाव
7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव
देश में लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान हो गया है। पिछली बार की तरह इस बार भी 7 चरणों में मतदान होगा।
19 अप्रैल को पहले चरण, 26 अप्रैल को दूसरे चरण, 7 मई को चौथे चरण, 20 मई को पांचवे चरण, 25 मई को छठे चरण और 1 जून को सातवें और आखिरी चरण के मतदान होगा और 4 जून को नतीजे आ जाएंगे। करीब 2 दशक बाद जून में लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे।