ये शारीरिक संकेत मिलें तो समझ जाएं कि स्वस्थ नहीं है आपका लिवर
जब लिवर अस्वस्थ होने लगता है तो शुरूआत में शरीर कुछ संकेत देता है जिन्हें लिवर से जुड़ी बीमारियों के लक्षण भी कहा जा सकता है। हालांकि ज्यादातर लोग इन संकेतों को नजरअंदाज कर देते हैं और इस लापरवाही के कारण उन्हें बीमारी गंभीर हो जाती है। आइए आज आपको लिवर के अस्वस्थ होने के कुछ शारीरिक संकेतों के बारे में बताते हैं ताकि आपको समय से इसका पता चल सके और आप समय रहते इससे बच सकें।
मुंह से बदबू आना
अक्सर लोग मुंह से आने वाली बदबू का कारण मुंह की गंदगी को मान लेते हैं, लेकिन मुंह से आने वाली बदबू अस्वस्थ लिवर का भी संकेत हो सकती है। दरअसल, लिवर सिरोसिस जैसी समस्या होने पर खून में मौजूद डाईमिथाइल सल्फाइड के कारण मुंह से बदबू आने लगती है। इसलिए जब आपको अपने मुंह में बदबू का अहसास हो तो डॉक्टर से संपर्क करें ताकि वह कुछ टेस्ट के बाद आपको मुंह की बदबू का असली कारण बता सके।
स्पाइडर एंजियोमा का बनना
अगर आपकी त्वचा पर मकड़ी के जालों की तरह लाल और नीले रंग की धारियां उभरने लगें तो समझ जाइए कि आपका लिवर ठीक तरह से काम नहीं कर रहा है। त्वचा पर दिखने वाली इन धारियों को स्पाइडर एंजियोमा कहा जाता है। स्पाइडर एंजियोमा शरीर में एस्ट्रोजन हार्मोन के स्तर के बढ़ जाने के कारण होता है। ऐसे में आपके लिए डॉक्टर से संपर्क करना बहुत जरूरी है ताकि आप समय रहते स्पाइडर एंजियोमा के फैलाव से बच सकें।
खुजली होना
त्वचा पर खुजली होना एक सामान्य समस्या है, इसलिए कई लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं। हालांकि क्या आप यह जानते हैं कि लिवर में खराबी होने के कारण भी त्वचा पर खुजली की समस्या होने लगती है? दरअसल, लिवर के खराब होने पर इसमें बनने वाला बाइल जूस खून में घुलने लगता है। ये बाइल जूस जब त्वचा के नीचे जमने लगता है तो खुजली शुरू हो जाती है।
त्वचा पर नील के धब्बे पड़ना या फिर खून का बहना
अगर आपकी त्वचा पर जगह-जगह पर नील के धब्बे पड़ने लगें या फिर छोटी सी चोट लगने पर ही शरीर से बहुत ज्यादा खून निकलने लगे तो यह लिवर के कमजोर होने का संकेत हो सकता है। दरअसल, खून जमाने के लिए जिस प्रोटीन की जरूरत होती है, वो लिवर ही बनाता है। लिवर के खराब होने पर शरीर में इस प्रोटीन की कमी हो जाती है और इस कारण त्वचा को ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।